समाज की पहल पर प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन देगा पचास हजार की मदद।

परतापुर। एक तो अभाव और उस पर ऑपरेशन का खर्च
उठाने की चुनौती। दुबले पर दो आषाढ़ की स्थिति बांसवाड़ा
जिले की गढ़ी तहसील के गांव बोरी में एक परिवार में बनी।
बोरी निवासी भरत जोशी के पैर के ऑपरेशन के संबंध
में डॉक्टर ने जो खर्च बताया उसको उठाना परिवार के
बस की बात नहीं थी अत: मजबूरन उन्होंने समाज के मंच पर यह
निवेदन रखा। अहमदाबाद में ऑपरेशन के लिए मदद की गुहार
जैसे ही सोशल मीडिया में आई, व्यक्तिगत एवं संगठन के स्तर पर
सहयोग के हाथ खड़े हो गए हैं। इस क्रम में अब तक रू. 2 लाख की
धनराशि दानदाताओं से एकत्रितएकत्रित हुई है जिसे चेक के माध्यम से
ससम्मान परिजनों को सौंपा।
सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या ने
बोरी के इस परिवार की आर्थिक स्थिति एवं अहमदाबाद में
ऑपरेशन की तत्काल आवश्यकता का विवरण जयपुर कि
जीएमसीकेएस प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन को भेजा।
फाउंडेशन की ट्रस्टी पूनम मेहरा व अन्य मैनेजिंग ट्रस्टीयों
ने समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गए फोटो, डॉक्टर
रिपोर्ट आधार पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए पचास
हजार की सहयोग राशि हॉस्पिटल के खाते में स्थानांतरित
करने का निर्णय लिया एवं सूचित किया। जिला
कार्यकारिणी ने समाज की ओर से फाउंडेशन को धन्यवाद
दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था द्वारा वागड क्षेत्र सहित कई
अन्य जिलों में अन्नदान का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया
है। उक्त सहयोग की जानकारी इकाई अध्यक्ष शांति लाल जी
उपाध्याय व सामाजिक कार्यकर्ता विनय भूषण भट्ट के माध्यम से
परिवार व समाज के अन्य लोगों को दी गई तो सभी ने शारीरिक
तकलीफ की इस घड़ी में मदद करने वालों के प्रति आभार व्यक्त
किया। वागड़ के कई परिवार अहमदाबाद में निवासरत है उन
लोगों ने भी डॉक्टर तक संपर्क करने एवं उचित दर पर
ऑपरेशन करवाने की दिशा में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ
प्रयास किया। स्थानीय बोरी इकाई की अपील पर वागड़ क्षेत्र
के परतापुर ,खेरन का पाड़ा, छींच, तलवाड़ा, पूंजपुर,
घोटाद, टामटिया, गोवाडी ,लिलवासा, सागवाड़ा, सरोदा,
करजी, बांसवाड़ा.सहित कई गांव से सहयोग मिला एवं कई लोगों
ने सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है। अब तक स्व प्रेरणा से

रुपये 500, 1000, 2000, 5000, 11000 इस तरह की सहयोग राशि
की घोषणा इस कार्य के लिए हुई है लेकिन क्योंकि अब
अनुमानित खर्च बढऩे की संभावना है और करीब चार लाख तक
का खर्च हॉस्पिटल में आएगा। इसलिए और सहयोगियों की
आवश्यकता इस नेक कार्य में होगी। मंगलवार को मरीज भरत
जोशी को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है एवं
ऑपरेशन पूर्व आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here