पाक अवाम का चरमपंथियों को ठेंगा

0
214

तनवीर जाफ़री –
पाकिस्तान में गत् 25 जुलाई को हुए नेशनल असेंबली के चुनाव अपने-आप में बेहद महत्वपूर्ण रहे। इन चुनाव परिणामों ने जहां पाकिस्तानी अवाम के रुझान का संकेत दिया वहीं यह चुनाव भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण समझे जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पनामा पेपर लीक्स मामले में जेल जाने के फौरन बाद हुए इस चुनाव में 272 सीटों की राष्ट्रीय असेंबली में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़)जैसे पारंपरिक राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को सत्ता से काफी दूर रहना पड़ा वहीं प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी व पाक टीम के कप्तान रहे इमरान खान द्वारा गठित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पहली बार सबसे अधिक सीटें जीतकर उभरी। इस चुनाव में जहां नवाज़ शरीफ की पीएमएल को 64 व भुट्टो/ज़रदारी की पीपीपी को 43 सीटों पर ही सिमट कर रहना पड़ा वहीं इमरान खान की पीटीआई 114 सीटें जीतकर पहली बार पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में सरकार बनाने का सबसे मज़बूूत दावा पेश करने वाली पार्टी बनी।
पाकिस्तान में होने वाला यह चुनाव इस बार इसलिए भी चर्चा में था क्योंकि जमाअत-उद-दावा जैसे चरमपंथी संगठन के मुखिया हािफज़ सईद ने भी पहली बार पाक की राजनीति में सीधा हस्तक्षेप करने की उम्मीदों के साथ चुनाव मैदान में अपनी तकदीर आज़माई थी। हािफज़ सईद को इस बात की गलतफहमी थी कि चूंकि वह पूरे पाकिस्तान में सैकड़ों मदरसे,अस्पताल तथा यतीमखाने संचालित करता है तथा उसने प्राकृतिक विपदाओं के समय अपने संगठन के स्वयं सेवक समाज सेवा हेतु आगे कर पाकिस्तान की जनता के दिलों में जगह बनाई है। परंतु पाकिस्तान की अवाम निश्चित रूप से हािफज़ सईद के चेहरे पर चढ़े इस मुखौटे को पहचान गई और उसने हािफज़ सईद की पार्टी जिसका नाम उसने ‘अल्लाह-हो- अकबर तहरीक’ रखा था उसके झांसे में कतई नहीं आई। यहां तक कि अपने राजनैतिक संगठन का नाम अल्लाह हो अकबर तहरीक रखने के पीछे आम मुसलमानों को आकर्षित करने जैसी जो छुपी मंशा थी उसमें भी उसे कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। ज़ाहिर है इसकी वजह केवल यही है कि पाकिस्तान की गरीब अवाम भले ही उसके मदरसे,यतीमख़ाने व अस्पताल आदि से कुछ लाभ क्यों न उठाती हो परंतु वह हािफज़ सईद का इस समाज सेवा के पीछे छिपा चेहरा भी बखूबी जानती है। अन्यथा हािफज़ सईद को पाक अवाम कम से कम कुछ सीटों पर तो जीत ज़रूर दिलाती। परंतु यह पार्टी राष्ट्रीय असेंबली में खड़े किए गए अपने सभी 79 उम्मीदवारों की पराजय देखने के लिए मजबूर रही। हद तो यह है कि हािफज़ सईद का पुत्र हािफज़ तल्हा सईद व एक ख़ालिद वलीद भी अपनी-अपनी सीटों पर चुनाव नहीं जीत सके।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी हािफज़ सईद ने जमाअत-उद-दावा के राजनैतिक संगठन के रूप में पहले भी मुस्लिम लीग नामक राजनैतिक दल बनाने की घोषणा की थी। उसने मिली मुस्लिम लीग के नाम से पार्टी का पंजीकरण कराने हेतु पाकिस्तान चुनाव आयोग में आवेदन भी किया था। परंतु पाक चुनाव आयोग द्वारा मिली मुस्लिम लीग का पंजीकरण करने से इंकार कर दिया गया था। इसके पश्चात सईद ने अल्लाह हो अकबर तहरीक पार्टी का गठन किया और राष्ट्रीय असेंबली की 79 सीटों पर अपना भाग्य आज़माया। क्रिकेटर इमरान खान द्वारा पाकिस्तान में चलाई गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के समर्थन में जनता का खड़े होना इस बात को प्रदर्शित करता है कि पाकिस्तान अवाम भले ही समय-समय पर हािफज़ सईद जैसे आतंकी सरगऩाओं के नेतृत्व में धर्म के नाम पर चलने वाली भीड़ का हिस्सा क्यों न नज़र आती हो परंतु चुनाव नतीजे तो यही बताते हैं कि जनता ने हािफज़ सईद की रैली व जनसभाओं में एक तमाशबीन की हैसियत से खड़े होना तो ज़रूर गवारा किया परंतु जब देश पर शासन करने का समय आया तो पाक अवाम ने उसे न केवल ठेंगा दिखा दिया बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि धर्म और राजनीति का घालमेल देश पर राज करने के लिए कतई मुनासिब नहीं है। हालंाकि इसके पहले मौलाना फज़लुर रहमान जैसे और भी कई धार्मिक नेता राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य रह चुके हैं। परंतु इसके बावजूद हािफज़सईद की पार्टी के किसी भी उम्मीदवार यहां तक कि उसके बेटे व दामाद को भी जनता ने विजयश्री दिलाने योग्य नहीं समझा। गौरतलब है कि हािफज़ सईद पाकिस्तान में भारत के िखलाफ ज़हर उगलने वाला व्यक्ति है और यही वह शख्स हो जो समय-समय पर सीमा पार से भारत में होने वाली घुसपैठ को प्रायोजित करता है । यह मुंबई में हुए 26/11 हमले का मुख्य आरोपी भी है। इस समय इसका नाम दुनिया के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में भी शामिल है।
हािफज़ सईद जैसे आतंकी सरगऩाओं को पाकिस्तान में राजनैतिक मज़बूती न हासिल होने से भारत ने भी चैन की सांस ली है। यह वह शख्स है जो पाकिस्तान में सीमा पर बैठकर भारतीय सेना को चुनौती देता रहता है तथा इसी के संरक्षण में पाकिस्तान में सीमावर्ती इलाकों में अनेक आतंकी प्रशिक्षण शिविर भी चलाए जा रहे हैं। यही शख्स अशिक्षित गरीब मुसलमानों को जेहाद के नमा पर उकसाता है। और इसी का संगठन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले दूसरे संगठनों का भी संरक्षक है। हािफज़ सईद को सऊदी अरब के शाही खानदान से आर्थिक सहायता प्राप्त होने के आरोप लगते रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि वह सऊदी अरब के शाही परिवार की वहाबी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने का तंत्र संचालित कर रहा है। अमेरिका व उसके कई सहयोगी देशों को तो इस बात का भी खतरा था कि कहीं ऐसा न हो कि अफगानिस्तान में छिड़ी आतंकवाद विरोधी जंग के दौरान पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी तथा अफगानिस्तान से भाग कर पाकिस्तान में पनाह लेने वाले तालिबान मिलकर पाक स्थित परमाणु शस्त्र ठिकानों पर अपना नियंत्रण न हासिल कर लें। यदि ऐसा होता तो निश्चित रूप से हािफज़ सईद के संगठन की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती।परंतु पाकिस्तान की अवाम ने हािफज़ सईद,उसके परिवार व उसके पूरे राजनैतिक संगठन को नकार कर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की जनता अब कट्टरपंथी ताकतों से अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की अवाम इमरान खान को जिता कर यह संदेश देने की इच्छुक है कि वह अब पारंपरिक भ्रष्टाचार,कश्मीर समस्या का बहाना,हिंसा, जातिवाद,सांप्रदायिकता,गरीबी व बेरोज़गारी जैसे मुद्दों से त्रस्त हो चुकी है और अब नए राजनैतिक चेहरे के साथ देश में नया प्रयोग देखना चाहती है।
हािफज़ सईद वह शख्स है जो शरिया कानून का पैरोकार है, जो ईश निंदा कानून का पक्षधर है जो जेहाद के नाम पर बेगुनाह,मासूम युवाओं को लालच देकर उन्हें आत्मघाती बनने के लिए उकसाता है तथा अपने कट्टरपंथी सिद्धांतों को पाकिस्तान में लागू करना चाहता है। परंतु प्रशंसा के योग्य है पाकिस्तान की वह अवाम जिसने समय-समय पर चुनाव के मौके पर ऐसी कट्टरपंथी,आतंकवाद समर्थक व चरमपंथी सोच रखने वाले नेताओं के मुंह पर ऐसा ज़ोरदार तमाचा मारा है जिसने उन्हें आईना देखने के लिए तो मजबूर कर ही दिया साथ-साथ ऐसे फैसलों से पाकिस्तान के लोगों की सोच तथा उनके रुझान का भी आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here