संतों का धैर्य टूटने से पूर्व सरकार गंगा को बांधों से आजाद करे

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल ने कहा है कि संतों-महात्माओं के धैर्य का बांध टूटने से पूर्व सरकार को गंगा नदी पर निर्मित समस्त बांधों को रद्द करने और आगे से कोई भी नयी परियोजना न बनाने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अगर अनसुनी की तो संत कुंभ में निर्णायक संघर्ष का फैसला करेंगे।

श्री सिंहल ने विश्व हिंदू परिषद के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 27 मार्च को देश के प्रमुख समाचार पत्रों एवं स्तंभ लेखकों के साथ आयोजित चर्चा-वार्ता में उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए । उन्होंने केंद्र सरकार को सावधान किया कि वह गंगा के मुद्दे पर देश में तनाव पैदा करने के हालात पैदा करने से बचे।

उन्होंने केंद्र सरकार में गंगा और पर्यावरण के सवाल पर उत्पन्न मतभेदों की चर्चा करते हुए कहा कि एक ओर केद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश गंगा पर बांधों को निरस्त करने की बात कह रहे हैं वहीं केंद्रीय श्रम मंत्री और हरिद्वार से कांग्रेस सांसद हरीश रावत कुंभ की समाप्ति के बाद गंगा पर निर्माणाधीन लोहारीनागपाला परियोजना पर रूके हुए काम को शुरू करने की घोषणा कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत देश के तमाम राजनीतिक दलों से श्री सिंहल ने गंगा के संदर्भ में नीति स्पष्ट करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि विकास होना चाहिए लेकिन विकास विनाश का कारण नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ठेकेदारों, प्रशासकों के कारण गंगा की दुर्दशा हो रही है। गंगा को धन कमाने का जरिया बना लिया गया है। गंगा की रक्षा का प्रश्न भारत की सांस्कृतिक चेतना, धर्म, पर्यावरण और समाज के साथ गहरे रूप में जुड़ा हुआ है। सरकार को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि संत समाज को इस मुद्दे पर प्रभावितकर देश में बड़े आंदोलन की शुरुवात कर सकते हैं।

उन्होंने समाचार माध्यमों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी जनसंचार शक्ति का प्रयोग गंगा और पर्यावरण की रक्षा के लिए करें। समाज को बताएं कि गंगा समेत देश की तमाम नदियों की विकास की अंधी दौड़ में कैसी दुर्दशा हो रही है।

श्री सिंहल ने कहा कि ऊर्जा जरूरतों के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास और प्रयोगों से भरपूर मात्रा में बिजली का उत्पादन हो सकता है। सूरत में गैस चालित टरबाइन से बिजली बनाने के सफल प्रयोग का उदाहरण देते हुए श्री सिंहल ने कहा कि सूरत में 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन गैर टरबाइन से हो रहा है। इसका निर्माण भी तीन साल की रिकार्ड अवधि में सम्पन्न हो गया। जबकि बड़े बांध जहां हजारों करोड़ रूपये खर्चकर बनते हैं वहीं उनके निर्माण में दसियों साल लग जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर देखे तथा गंगा के साथ खिलवाड़ बंद करे अन्यथा संत समाज के बीच गंगा रक्षा का प्रचण्ड संग्राम छेड़ेंगे। विश्व हिंदू परिषद संतों के प्रत्येक निर्णय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी।

चर्चा-वार्ता में दैनिक नवभारत, दैनिक नई दुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक देशबंधु, दैनिक सकाल, कौमी पत्रिका, ईएमएस समाचार एजेंसी, सांध्य वीर अर्जुन, प्रथम प्रवक्ता, साप्ताहिक पांचजन्य, विश्व हिंदू वॉयस समेत अनेक पत्रों के संपादकों और उनके वरिष्ठ संपादकीय सहायकों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ मार्गदर्शक आचार्य गिरिराज किशोर, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रकाश शर्मा समेत विश्व हिंदू परिषद के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

4 COMMENTS

  1. मिस्टर सिंह आप जैसे लोग उन लोगों मैं से हैं जो बिके हुए मीडिया से प्रभावित होकर अपनी राय बनाते हैं. पिछले दिनों मीडिया ने जो संतों के बारे मैं दिखाया उसके प्रस्तुतिकरण ने साबित कर दिया की हमारा मीडिया कितना अपरिपक्व है और उसकी कोई अपनी सोच भी नहीं है पैसे मिलने के बाद ही वो सोचना शुरू करता है. ये पूरा प्रोपेगंडा (किसी गलत चीज़ को स्थापित करने के लिए किया गया प्रचार ) हमारे संतो को बदनाम करने के लिए है. वो लोग जो साधू के वेश मैं गलत काम मैं लिप्त थे वो अपराधी थे न की साधू . विदेशी पैसे से ख़रीदा गया मीडिया कितना भी प्रयास कर ले संतों के प्रति हमारी आस्था को इंच मात्र भी नहीं डिगा सकता.

  2. मिस्टर सिंह आप शायद किसी बांध बनानेवाली कम्पनी के कर्मचारी जान पड़ते हैं. प्राकृतिक रूप से नदी को नदी रहने मैं तथा तालाब को तालाब रहने देने मैं ही वंहा के इकोसिस्टम को बचाया जा सकता है. आपने शायद किसी विस्थापन वाले क्षेत्र का दौरा नहीं किया है वंहा के लोगों की पीड़ा को कोई इंसान ही समझ सकता है. और मेरा दावा है अगर आपने वंहा का दौरा कर लिया तो आप हमेशा के लिए बांधों के खिलाफ हो जायेंगे.
    जैसा अपने कहा है की हिन्दुओं ने नदी को प्रदूषित किया है ये बिलकुल ही बचकानी सोच है, हिन्दुओं की आस्था नदियों से आज से नहीं सदियों से जुडी है इसी आस्था के चलते आज नदियाँ बची हुयी हैं हम भारतीय नदियों के पानी को जल कहते हैं नदी को माँ के रूप मैं पूजते हैं. इस आस्था के चलते कभी भी नदियाँ प्रदूषित नहीं हुयी. क्योंकि अगर ऐसा होता तो हजारो साल पहले ही नदियाँ प्रदूषित हो जाती. नदियाँ प्रदूषित हुयी हैं बांधों के कारण रुकते हुए पाने से और बांधों से बननेवाली बिजली से हुए औद्योकीकरण के कारण जो अपना प्रदूषित पानी नदियों मैं छोड़ते रहते हैं. बहते पानी को हम स्वच्छ मानते हैं बहते हुए झरने का पानी भी शुद्ध होता है.
    जो आस्था नदियों से भारतीय जनमानस की जुडी है उसे नजरंदाज करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है. जैसे वनों से आदिवासियों की आस्था को नजरंदाज करने का परिणाम नक्सलियों के रूप मैं दिखता है. नदियों को नष्ट करके बांधों के नाम पर हमारी आस्था को भी नष्ट किया जा रहा है.
    बिजली के लिए हमें पवन ऊर्जा और सौर उर्जा के प्रयोग पर काम करना चाहिए चाहे कितना ही पैसा लगे राजनेता और अधिकारी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं और ऐसी परियोजनाओं को मंजूरी देकर करोड़ों रूपये बना रहे हैं. छोटे स्टॉप डेम सिचाई के लिए प्रयुक्त किये जा सकते हैं इससे विस्थापन भी न के बराबर होगा.

  3. Further,I would like to advise these so called saints not to arouse passions of their followers for wrong cause.These days so much is being exposed about their moral character that they should present themselves as role model before exploiting people against national interest.

  4. Has any hindu including Mr.Ashok singhal has ever thought,what’re the actual reasons for this pathetic condition of Ganga and Yamuna. Dams may be one of the reasons,but major cause of this pathetic conditions of these rivers are greediness of those hindus,who swear in the name of Iswar and Ganga in the same breath and pollute these rivers by their every action. Have Mr.Singhal and his followers cared to see why untrearted wastage of factories are going to these rivers.Has he taken the trouble of navigatng throughGanga and see the filth being added to it at every step in its path after Haridwar.I have always been against big dams across the rivers,but their is no harm in harnessing its potencial through its flow across its path,by diverting some portion of it and again allowing the water in the main path after production of electricity.
    Let Mr.Singhal and others like him educate people,specially their followers to take steps in not allowing these two rivers to be polluted by at least those Hindus who swaer by these rivers and also not allow others to pollute these rivers.
    I am living in Delhi and has seen the condition of river Yamuna before Wazirabaad and after it up to Okhla barrage .Who polluets it in between.Most of these must be those hindus who swear by the names of these rivers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here