अच्छे लोगों की अच्छाई

-प्रभुदयाल श्रीवास्तव-
birds

अच्छे लोगॊं की अच्छाई
चिड़ियों के गीतों को सुनकर,
पत्ते लगे नांचने राई|
कांव-कांव कौवे की सुनकर,
पेड़ों ने कब्बाली गाई|

राग बेसुरे सुनकर कोयल,
गुस्से के मारे चिल्लाई|
फिर भी उसके मधुर कंठ से,
कुहू कुहू स्वर लहरी आ ई|

अच्छे लोगों में रहती है,
बात बात में ही अच्छाई|
कभी नहीं करते दुश्मन की,
अपने मुंह से कहीं बुराई|

पेड़ मुफ्त में छाया देते,
फूल फलों की फसल उगाई|
बिना दाम के सूरज ने भी,
धूप धरा पर नित फैलाई|

चांदी जैसी धवल चांदनी,
चंदा ने नभ से टपकाई|
रुपया पैसा कहां लगा कुछ,
बैठे खड़े मुफ्त में पाई|

Previous articleसुमन यहां जलते दिन-रात।
Next articleअशिष्टता की हदें पार करते 16वीं लोकसभा चुनाव
प्रभुदयाल श्रीवास्तव
लेखन विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी,कवितायें व्यंग्य ,लघु कथाएं लेख, बुंदेली लोकगीत,बुंदेली लघु कथाए,बुंदेली गज़लों का लेखन प्रकाशन लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य स्तंभ तीर तुक्का, रंग बेरंग में प्रकाशन,दैनिक भास्कर ,नवभारत,अमृत संदेश, जबलपुर एक्सप्रेस,पंजाब केसरी,एवं देश के लगभग सभी हिंदी समाचार पत्रों में व्यंग्योँ का प्रकाशन, कविताएं बालगीतों क्षणिकांओं का भी प्रकाशन हुआ|पत्रिकाओं हम सब साथ साथ दिल्ली,शुभ तारिका अंबाला,न्यामती फरीदाबाद ,कादंबिनी दिल्ली बाईसा उज्जैन मसी कागद इत्यादि में कई रचनाएं प्रकाशित|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here