कविता : जिनके पास पैसे कम हैं

महँगी हुई दीवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या करें

महँगी हुई दीवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या करें

चुन्नू को चाहिए महँगी फुलझरियां

मुन्नू को महँगे बम,पटाके

इन पर पैसे खर्च दिए तो

घर में पड़ जाएँगे फाके

अब पापा क्या करें

महँगी हुई दीवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या करें

पत्नी को चाहिए महँगी साड़ी

बिन साड़ी नहीं चलेगी गृहस्‍थी की गाड़ी

बिन साड़ी पत्नी ना माने

कहती है मत बनाओ महंगाई के बहाने

साड़ी नहीं मिली तो चली जायेगी मायके

अब पापा क्या कर

महँगी हुई दीवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या करें

आलू, पुड़ी, खीर, कचौडी

महगाई ने कमर है तोड़ी

मेवा फल मीठे पकवान

महंगाई ने भुला दिए हैं इन के नाम

कैसे लाऊँ मैं यह सब घर पर अपने

महंगाई खड़ी है घर दिवार पे मेरे जैसे लठ लिए कोई दरवान

अब पापा क्या करें

महँगी हुई दिवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या कारें

की है सिर्फ घर की सफाई

महंगाई ने छीन ली है पुताई

सजा ना पाऊं घर को में अपने

धरे रह गए मन के सब सपने

बस काम चला रहा हूँ

घर के दवार पे में अपने

बस बांध शुभ दीवाली का बन्दनवार

अब पापा क्या करे

महँगी हुई दीवाली

अब पापा क्या करें

पापा की जेब है खाली

अब पापा क्या करें

-संजय कुमार फरवाहा

1 COMMENT

  1. कविता : जिनके पास पैसे कम हैं – by – संजय कुमार फरवाहा
    महँगी हुई दीवाली, अब पापा क्या करें, पापा की जेब है खाली

    इसे “राष्ट्रमंडल” की पहली “आदर्श” दीवाली, खाली जेब, मनाने का सोचें और “३१ मंजिल” से जगमगाती Marine Drive देखने का प्रयत्न कर लुत्फ उठाएं – चूनू , मुन्नू और मैडम के संग.

    और बोलो ” Happy Diwali ”

    – अनिल सहगल –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here