रबड़ी ; Rabri Recipe

सामग्री (Ingredients)

5 कप दूध (5 cup milk)

50 ग्राम चीनी (50gm sugar)

4-5 बारीक कतर पिस्ते (4-5 chopped piste)

2 बारीक कतर बादाम (2 finelly chopped almonds)

2-3 छोटी इलाइची (2-3 small cardamom)

 

विधि – (process)

रबड़ी के लिये कढ़ाई ऊपर से अधिक चौड़ी होती है लेकिन आप अपनी सामान्य कढ़ाही में भी इसे बना सकते हैं, मैंने भी इसे सामान्य कढ़ाही में ही बनाया है। कढ़ाही भारे तले की होनी चाहिये। दूध को कढ़ाही में डालकर गरम करने रखिये, दूध में उबाल आने पर गैस धीमी कर दीजिये।

दूध पर मलाई की हल्की परत जैसे ही आये कलछी से उठाकर, कढ़ाही के किनारे लगा दीजिये। थोड़ी देर बाद फिर से दूध के ऊपरी सतह पर मलाई आये, इसे भी उठाइये और किनारे कर दीजिये। दूध को धीमी गैस पर उबलने दीजिये और इसमें मलाई की परत को कढ़ाही के किनारे लगाते रहिये। किसी पंखे या अखबार से इसे झलने से मलाई की परत जल्दी पड़ती रहतीं है।

इसी तरह मलाई की परत जमाते जाईये। कढ़ाही के किनारे जमी मलाई की परत सूख कर खुश्क होती रहेगी, बार बार यही करना है, जब मलाई कढ़ाही के चारों ओर इकठ्ठी हो जाय और कढाई में दूध गाड़ा होकर एक तिहाई ही बचे तो बचे दूध में चीनी और कतरे हुये पिस्ते बादाम और इलाइची मिलाइये और गैस बन्द कर दीजिये। कलछी से कढ़ाही के किनारों से मलाई खुरचकर निकालिये और उस गाड़े दूध में ही मिला दीजिये। खुरची हुई मलाई की परत (खुरचन) को दूध में मिलाते समय अधिक मत चलाईये ताकि रबड़ी में खुरचन की गांठे पड़ी रहें।

 

परोसने का तरीका (process of serving) – रबड़ी तैयार है , रबड़ी को प्याले में निकालिये और फ्रिज में रख कर ठंडा कीजिये, खाना खाने के बाद ठंडी ठंडी रबड़ी फ्रिज से निकालिये, परोसिये और खाइये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here