प्रेस विज्ञप्ति:खेल आयोजन व खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम

talkatoraRef No: 2013/007                                                                                                                 Date: 02/June/2013

 

प्रेस विज्ञप्ति

खेल आयोजन व खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है, परंतु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊँचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है हमारे देश में ख़ासकर यह देखा जाता है कि अधिकतर युवा एथलीट हैं। परंतु बहुत कम ही कामयाब हो पाते है इसके पीछे यह तर्क होता है कि तकनीकी प्रशिक्षण का अभाव व आर्थिक स्थिति। इसी बातों पर ग़ौर करते हुए इंडिया स्पोर्टस संघ ने रविवार 2 जून को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में हजारों एथलीटों को सम्मानित किया । इनमें दिल्ली एनसीआर के एथलिटस के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रोग्राम में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विजय गोयल, इंडिया स्पोर्टस संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्याम जाजू इसमें विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर विक्रम सिंह ने की। इस प्रोग्राम के आरम्भ वेदमातरम् गाने के साथ शुरू किया गया साथ ही मणिपुर से आये कालाकारों मे लोकनृत्य का प्रदर्शन किया, इसके अलावा भी बच्चों ने कार्यक्रम के बीच बीच में विभिन्न प्रकार के नृत्य का प्रदर्शन किया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश के उन तमाम खिलाड़ियों का सम्मानित करने का हैं जिन्होने देश का नाम अपने खेल से उच्चा किया हैं परन्तु उनको उनके उचित सम्मान नहीं मिला जिससे इंडिया स्पोर्टस संघ ने उनको सम्मानित करने का प्रयास किया हैं। ताकि खिलाड़ी के अन्दर खेल भाव हमेशा बने रहे, इस प्रोग्राम में उमेश कुमार सिंह, अभिषेक, विनोद सिंह, देवेन्द्र दिमांग, देवेन्द्र सिंह( कबड्डी खिलाड़ी) उमेश, सन्त कुमार (दिल्ली मार्शलऑर्ट कोच) वी. एन. कुमार( एथलेटिक कोच) , जे.जे शर्मा (क्रिकेट कोच), राहुल कुमार( फुटबाल), डी. कुमार( बैडमिटन) आदि खिलाड़ी तथा कोचों को सम्मानिक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि आज कल  मैदान  मे खेल कम और इंटरनेट पर ज्यादा खेल खेला जाता हैं। मैं सट्टेबाजों को  कानूनी मान्यता देने खिलाफ हूं।  उन्होने कहा कि मैं ये भाषण कोई मन्त्री होने के नाते नहीं कह रहा हूं मै खो-खो खिलाड़ी रह चुका हूं इसके अलावा मै पूर्व खेल मन्त्री के लिहाज से बोल  रहा हूं। इस कार्यक्रम में भगत सिंह के परिवार से शामिल होते हुए यादवेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि वह आइपीएल के खिलाडियों के तरह अपने इमान से समझौता न करें, और देश की प्रतिष्ठा को कलंकित न करें। हर खिलाड़ी अपने आप को एक देशभक्त महसूस करें। उन्होने कहा कि हम सब भगतसिंह के वारिस हैं। उन्होने सभी खिलाड़ी को धन्यवाद दिया।

इंडिया स्पोर्टस संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता नो कहा कि हम पिछले 3 साल से दिल्ली समेत 19 राज्यों में खिलाडियों को सम्मानित कर चुके हैं। इसी तरह इसी 20 जनवरी 2013 को खिलाडियों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने  कहा है कि ‘ हमारा उद्देश्य यह है कि मध्य परिवार व निम्न परिवार में जन्में उन एथलीट को न केवल सम्मानित करना है बल्कि उन्हें उचित प्रशिक्षण भी देना है जिसके अभाव में वह मेहनत करने के बावजूद अपने उद्देश्य में कामयाब नही हो पाते हैं। यह संघ देश भर में एथलीटों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है’

 

 

धन्यवाद

 

सुनील गुप्ता

(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

इंडिया स्पोर्ट्स संघ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here