मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज करेंगे जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ

विधायक परिहार ने की आमजन से अधिकाधिक संख्या में जनऔषधि केन्द्र का लाभ उठाने की अपील
नीमच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार को नीमच के जिला अस्पताल के सामने स्थित भारतीय रेडक्रास सोसायटी की दूकान क्र. 13 में खुलने जा रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। जिला चिकित्सालय के सामने, नीमच पर प्रातः 10 बजे से आयोजित वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित शासकीय अस्पताल परिसर में प्रदेश रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक-एक प्रधानमंत्री जन औषधि  केन्द्र खोला जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो सकें। इसी क्रम में नीमच के जिला चिकित्सालय के सामने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक केन्द्र खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को भोपाल स्थित कुशाभाउ ठाकरे कन्वेक्शन सेन्टर से प्रदेशभर के केन्द्रों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधासिंह की गरिमायी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में आमजन से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्देश्य…
प्रधानमंत्री जन औषधि  केन्द्र का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराना है। वर्तमान समय में चिकित्सा सेवाएं और दवाईयां महंगी होती जा रही हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए स्वास्थ्य देखभाल करना कठिन हो रहा है। इस केन्द्र के माध्यम से सरकार की योजना है कि सभी जरूरतमंद लोगों तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाईयां पहुंचाई जा सके। केन्द्र पर बिना लाभ-हानि दवाईयां विक्रय की जाती हैं। ये दवाईयां गुणवत्ता के साथ बाजार में उपलब्ध दवाईयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं। इन केन्द्रों पर विक्रय होने वाली दवाईयों के प्रत्येक बैच का एनएबीएल प्रत्यायित लैब से परीक्षण करवाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *