12 अगस्त को भोपाल में देश भर के न्यू मीडिया संचारकों का लगेगा जमघट

न्यू मीडिया को लेकर भोपाल में तैयार होगा भविष्य का रोडमैप

भोपाल। 12 अगस्त को भोपाल में देशभर के न्यू मीडिया संचारकों का जमावड़ा हो रहा है। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और स्पंदन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मीडिया चौपाल का आयोजन हो रहा है। इस चौपाल का थीम है ‘विकास की बात विज्ञान के साथ’। असल में मीडिया चौपाल का आयोजन अपनी तरह का अभिनव प्रयोग है। नये मीडिया के संचारकों का अपनी तरह का यह पहला जमावड़ा होगा। इसमें देश के शीर्षस्थ ब्लॉगर, वेब-पोर्टल और सोशल मीडिया पर कार्यरत संचारकों के साथ ही विकास, विज्ञान, पर्यावरण आदि से जुड़े मुद्दों पर जनमत निर्माण करने वाले स्तंभकार भी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करेंगे।

आयोजकों के अनुसार चौपाल के विभिन्न सत्रों में न्यू मीडियाः समस्या, अवसर और चुनौतियां तथा विज्ञान के लोकव्यापीकरण में न्यू मीडिया की भूमिका पर चर्चा होगी। नवीन मीडिया की व्याप्ति और ताकत का उपयोग विकास और विज्ञान के लोकव्यापीकरण के तौर-तरीकों पर बात होगी। नये मीडिया के विशेषज्ञ और कार्यकर्ता मुद्दों की तलाश तो करेंगे ही, संभव है प्रिंट माध्यम के साथ इसके बेहतर संबंधों की तलाश भी की जाये। इस मीडिया चौपाल में प्रतिनिधियों के द्वारा नये मीडिया से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इन मुद्दों में मुख्यतः अब नया मीडिया ही मुख्यधारा है, मीडिया बनाम न्यू मीडिया, न्यू मीडिया पहुंच और प्रभाव, राजनीति के झरोखे से वेब मीडिया, न्यू मीडिया में जय किसान और जय विज्ञान, भाषाई शिष्टता बनाम वेब, अंतर्राष्ट्रीय वेब जगत में हिन्दी, ब्लॉग बनाम माइक्रोब्लॉगिंग साईट, जनांदोलन और सोशल मीडिया, वेब जगत का आर्थिक मॉडल, सरकारी अंकुश की जरूरत या सनक, न्यू मीडिया में स्व-नियमन की जरूरत, अभिव्यक्ति की आजादी और नया मीडिया, कैसी हो नई मीडिया की आचार संहिता, नया मीडिया भूगोल अब इतिहास की वस्तु, फॉण्ट की समस्या और यूनिकोड समाधान, वैज्ञानिक संचार जरूरतें, संस्कृति और संवाद वाया वेब, कापीराइट का सवाल और न्यू मीडिया, इन्टरनेट गांव तक खयाली पुलाव या सच्चाई, राष्ट्र्रीय चुनौतियों में इंटरनेट की भूमिका या नेट दुधारी तलवार है आदि प्रमुख हैं।

आयोजन से जुड़े स्पंदन संस्था के सचिव अनिल सौमित्र ने बताया कि इस चौपाल में न्यू मीडिया की समस्याओं, अवसरों और चुनौतियों पर खुली बहस होगी। दरअसल न्यू मीडिया का दायरा और प्रभाव जिस कदर तेजी से बढ़ रहा है इसके बारे में सरकार और समाज में चिंतन की कमी है। तेजी से बढ़ते हुए मीडिया के इस रूप को राष्ट्रीय उत्कर्ष के लिये उपयोग किया जा सकता है।

ये लोग होंगे प्रमुख रूप से शामिल

आयोजकों के अनुसार चौपाल का उद्घाटन राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-संपर्क प्रमुख राममाधव, मीडिया क्षेत्र ही महत्वपूर्ण हस्ती और राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी, साहित्यकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ल (कार्यकारी संपादक, सामना, मुम्बई), के.जी. सुरेश (नई दिल्ली), गिरीश उपाध्याय और विज्ञान संचारक जयकुमार (कोच्ची) की उपस्थिति में होगा। राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष प्रभात झा, मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और कुलपति बृजकिशोर कुठियाला की उपस्थिति में चौपाल का समापन होगा। मीडिया चौपाल के विभिन्न चर्चा सत्रों में विस्फोट के संजय तिवारी (नई दिल्ली), ब्लॉगर और पत्रकार अनुराग अन्वेषी (नई दिल्ली), रविशंकर (नई दिल्ली), अमलेन्दु उपाध्याय (नई दिल्ली), प्रख्यात स्तंभकार आर.एल फ्रांसिस (नई दिल्ली), मुकुल कानिटकर (कन्याकुमारी), प्रवक्ता डॉट कॉम के संजीव सिन्हा (नई दिल्ली), जनोक्ति समूह के जयराम विप्लव (नई दिल्ली), नेटवर्क 6 के आवेश तिवारी (वाराणसी), सुरेश चिपलूणकर (उज्जैन), वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय (नई दिल्ली), चण्डीदत्त शुक्ल (जयपुर), रवि रतलामी (भोपाल), अहमदाबाद स्थित ब्लॉगर संजय बेंगानी और पंकज त्रिवेदी, लंदन स्थित ब्लॉगर शिखा वाष्र्णेय, भारतवाणी वेबसाइट के संचालक लखेश्वर चन्द्रवंशी (नागपुर), रायपुर से गिरीश पंकज, जयप्रकाश मानस (सृजनगाथा डॉट कॉम), पंकज झा, संजीत त्रिपाठी, ललित शर्मा, अनिल द्विवेदी, मुम्बई से नये मीडिया के दिग्गज चन्द्रकांत जोशी, प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह, जितेन्द्र दवे, नेटवर्क 18 के निमिष कुमार, चंडीगढ़ से आशा अर्पित, दिल्ली से शिवानी पाण्डेय, सीत मिश्रा, हर्षवर्धन त्रिपाठी (दिल्ली), राजीव गुप्ता (नई दिल्ली), आशीष कुमार (नई दिल्ली), ऋतेश पाठक (नई दिल्ली), उमाशंकर मिश्र (नई दिल्ली), लिमटी खरे (नई दिल्ली), अरुण सिंह (लखनऊ), प्रभाष झा (नई दिल्ली), स्वदेश सिंह (दिल्ली), भुवन भास्कर (दिल्ली), गौतम कात्यायन (पटना), केशव कुमार (नई दिल्ली), अंकुर विजयवर्गीय (नई दिल्ली), सामाजिक कार्यकर्ता और ब्लॉगर किरण शाहीन (दिल्ली), पर्यावरण और पानी के लिये कार्यरत केसर सिंह और मीनाक्षी अरोडा (इंडिया वाटर पोर्टल नई दिल्ली), विज्ञान संचारक अंकिता मिश्रा (दिल्ली), नीरु सिंह ज्ञानी (ग्वालियर) आकाशवाणी नई दिल्ली में कार्यरत ब्लॉगर वर्तिका तोमर और श्वेता कुमारी, लोकसभा टीवी में कार्यरत सिद्धार्थ झा (नई दिल्ली), देवपुत्र पत्रिका के संपादक विकास दवे (इंदौर), मीडिया शिक्षा में कार्यरत सागर के आशीष दुबे, धार के विजय पाटिल, रतलाम के राजेश मूणत, भोपाल से सरिता अरगरे, अल्पना मिश्रा, विधुल्लता, जया केतकी, पर्यावरण और विकास संबंधी स्तंभकार पंकज चतुर्वेदी और महेश परिमल, पत्रकार शिरीष खरे, रविन्द्र स्वप्निल, स्वाति तिवारी, शशि तिवारी, न्यू मीडिया शिक्षण से संबद्ध पी. शशिकला, साहित्यकार कुमकुम गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र जैन, विज्ञान संचारक सुशील शुक्ला, लाल बहादुर ओझा, ओम प्रकाश गौड़, राजू कुमार, संदीप भट्ट (खंडवा), लोकेन्द्र सिंह (ग्वालियर) के साथ कई अन्य ख्याति प्राप्त ब्लॉगर्स, वेब संचालक और स्तंभ लेखक इस चौपाल में शिरकत करेंगे। इनके साथ ही चौपाल में भोपाल के मीडिया लेखक प्रभु झिंगरन और विज्ञान और आध्यातिमक संचार पर कार्यरत कोलकाता के योगी स्वामी बी.एन. संता और स्वामी बी.वी. मिनी विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। ये सभी संचारक न्यू मीडिया के लिये एक साझा मंच विकसित करने का प्रयास भी करेंगे।(प्रेस विज्ञप्ति)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here