कच्चे आम का पन्ना

0
200

aamसामग्री– 1 कि.ग्रा कच्चे आम, 150 ग्राम चीनी, 1चम्मच ज़ीरा(भूनकर पीसा हुआ), काला नमक चुटकी भर,नमक स्वादानुसार, लालमिर्च पिसी आधा से एक चम्मच।पोदीना8-10 पत्तियाँ(वैकल्पिक)

विधि– आमो को छील कर प्रैशर कुकर मे उबाल लें।ठंडा होने पर मसलकर सब गूदा निकाल लें।सब मसालों पोदीने की पत्ती और चीनी के साथ मिक्सी मे पीस लें।छानना ज़रूरी नहीं है पर जिन्हे ज़रा सा भी रेशा पसन्द नहो वो छान सकते हैं।यदि गाढ़ा लगे तो पानी मिला दें आवश्यकतानुसार,ठँडा करके बर्फ डालकर शीतल पेय की तरह या भोजन के साथ परोसें।चीनी की मात्रा आम के खट्टेपन और स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा की जा सकती है।

Previous articleबैठ ट्रेन में गधेराम जी,
Next articleअगला प्रधानमंत्री कौन …ये जनता को तय करने दो
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here