चीन और नेपाल पर कूटनैतिक, सामरिक और आर्थिक रिश्ते पर पुनर्विचार करते हुए उनके लिए बंद हो भारतीय बाज़ार

0
261

■ डॉ. सदानंद पॉल

चीन-भारत में दोस्ती का मतलब है, गरम पदार्थ के जीभ पर आ जाने से निगलने और उगलने जैसी ! एक समय चीन और भारत के बीच ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का नारा भी लगे थे । नेपाल के कई भाग और एवरेस्ट पर भारत के दावे थे, चीन के कई प्रान्त भारत के हिस्से रहे हैं, तिब्बत भी ! मैंने माननीय प्रधानमंत्री को यह सुझाव भेजा है कि सम्राट विक्रमादित्य और अन्य भारतीय सम्राटों के समय अखंड भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार तो थे ही, तो श्रीलंका भी दक्षिण भारत में शामिल थे, इसके साथ ही चीन के कई प्रान्त भारत में शामिल थे, वहीं सम्पूर्ण नेपाल भी भारत में शामिल थे ! क्यों न हम अपने सुयोग्य इतिहासकारों से ऐसे तथ्यों को निकालकर चीन और नेपाल के क्षेत्रों पर दावा ठोंक कर उसे भी मानसिक विचलन देने चाहिए । यह माननीय संसद स्तरीय हो, तो बेहतर होगी; क्योंकि ऐसे ‘गँवार’ व्यवहार करनेवाले पड़ौसी देश बातचीत करने से सुधरेंगे नहीं ! अब समय आ गया है कि हम चीन और नेपाल के साथ सामरिक और कूटनैतिक प्रसंगों में बदलाव करने की कृपा करेंगे।

जब चीन ने तिब्बत को अपने में मिलाया और तिब्बत के सर्वेसर्वा दलाई लामा ने चीनी हंताओं से अपने को बचाने के लिए अपने शिष्यों सहित जब भारत की शरण में आये, तो चीन को अच्छा नहीं लगा। सन 1962 में भारत और चीन में युद्ध हुआ था, इन जैसे कई कारणों को लेकर। इस युद्ध में भारत को जबरदस्त हानि उठानी पड़ी थी। भारत और चीन के बीच हुए 1962 के युद्ध को आजतक कोई नहीं भुला पाया है। यह एक ऐसी टीस है जो हर बार उभर कर सामने आ ही जाती है। इसकी कसक आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इस युद्ध का असर आज भी दोनों देशों के रिश्तों पर साफतौर से दिखाई देता है। अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद भारत का यह पहला युद्ध था।

एक माह तक चले इस युद्ध में भारत के 1383 सैनिक मारे गए थे जबकि 1047 घायल हुए थे। 1696 सैनिक लापता हो गए थे और 3968 सैनिकों को चीन ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं चीन के कुल 722 सैनिक मारे गए थे और 1697 घायल हुए थे। विदित हो, 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़े गए इस युद्ध में भारत की तरफ से महज बारह हजार सैनिक चीन के 80 हजार सैनिकों के सामने थे। इस युद्ध में भारत ने अपनी वायुसेना का इस्तेमाल नहीं किया जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की कड़ी आलोचना भी हुई थी। युद्ध के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दबाव आया जिन्हें भारत पर चीनी हमले की आशका में असफल रहने का जिम्मेदार ठहराया गया। भारत पर चीनी आक्रमण की आशका की अक्षमता के कारण, प्रधानमंत्री नेहरू को चीन के साथ होने शातिवादी संबंधों को बढ़ावा के लिए सरकारी अधिकारियों से कठोर आलोचना का सामना करना पड़ा।

उस दौरान भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन ने कहा था कि नेहरू की सरकार युद्ध-संबंधी तैयारी के बारे में लापरवाह थी। पं. नेहरू ने भी स्वीकारे कि उस वक्त भारतीय अपनी समझ की दुनिया में ही रहते थे। जहां सेना के पूर्ण रूप से तैयार नहीं होने का सारा दोष तत्कालीन रक्षा मंत्री मेनन पर आ गया, जिनके कारण उन्हें मंत्री पद से त्यागपत्र देने पड़े थे। सिक्किम के भारत में शामिल होने से चीन बौखला गए थे, किन्तु भारत को यूएनओ से साथ मिला। वहीं पाकिस्तान की बौखलाहट अगर भारत के सहयोग से पूर्वी पाकिस्तान का बांग्लादेश बनना होता, तो 1947-48 में पश्चिमी पाकिस्तान को कबाइलियों के वेशभूषा में कश्मीर पर आक्रमण क्यों करने पड़ते ? चीन, पाकिस्तान के लालचपन व उनके  लालची होने की गिरफ्त में नेपाल भी आ चुके हैं !

नरेंद्र मोदी की सरकार का सामरिक और कूटनीतिक इच्छाबल अब तक तो दुरस्त और सूझबूझ वाला है, एतदर्थ देश की संकट को उबारने हेतु यह सरकार चातुर्यता दिखाए ! अगर भारत वृहद आर्थिक बाजार है, तो चीन और भारत के उत्पादों को यहाँ आने से और विक्रय से रोकें ! नेपाल हिन्दू राष्ट्र रहा है, चूँकि अभी यहाँ ‘प्रचंड’ वाली ओली सरकार है, जो चीन के हिमायती है, ऐसे में भारत-नेपाल के बीच जो रोटी-बेटी का संबंध है, वही कारगर साबित हो सकते हैं, क्योंकि इन दोनों देशों के बीच बेटी-दामाद और पुत्र-पुत्रवधू लिए अकाट्य रिश्ता है, जिनसे भावनात्मक कूटनैतिक संबंध स्थापित किये जा सकते हैं !
 डॉ. सदानंद पॉल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here