pravakta.com
चीन और नेपाल पर कूटनैतिक, सामरिक और आर्थिक रिश्ते पर पुनर्विचार करते हुए उनके लिए बंद हो भारतीय बाज़ार - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
■ डॉ. सदानंद पॉल चीन-भारत में दोस्ती का मतलब है, गरम पदार्थ के जीभ पर आ जाने से निगलने और उगलने जैसी ! एक समय चीन और भारत के बीच 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' का नारा भी लगे थे । नेपाल के कई भाग और एवरेस्ट पर भारत के दावे थे, चीन…