pravakta.com
समाजवाद की आधुनिक व्यवस्था - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
डा. राधेश्याम द्विवेदी 1. समाजवाद आर्थिक-सामाजिक दर्शन :- समाजवाद (Socialism) एक आर्थिक-सामाजिक दर्शन है। समाजवादी व्यवस्था में धन-सम्पत्ति का स्वामित्व और वितरण समाज के नियन्त्रण के अधीन रहते हैं। आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक प्रत्यय के तौर पर समाजवाद निजी सम्पत्ति पर आधारित अधिकारों का विरोध करता है। उसकी एक बुनियादी प्रतिज्ञा यह भी है कि सम्पदा…