शहीद दिवस

0
139

नमन करते है उन शहीदों को,
जिन्होंने अपनी जान थी गवाई |
ब्रिटिश हकूमत में जिन्होंने,
फांसी की सजा थी पाई ||

सच्चे सपूत थे भारत के वे ,
अपना सुख दुःख भूल गए |
भारत की आजादी के लिए ,
फांसी के तख्ते पर झूल गए ||

नाम था उनका भगत सिंह,
सुखदेव और राजगुरु आदि
जो ब्रिटिश शासन से न डरते थे |
भारत की आजादी के लिए ,
वे नये नये प्लान रोज घडते थे ||

थे वे आजादी के सच्चे सपूत वीर
जिन्होंने अंग्रेजो का दम निकाला था |
जिनकी नस नस में आग दोड़ती थी ,
खुद को आंधी तूफ़ान में पाला था ||

थे वे बड़े अमर शहीद बलिदानी ‘
जिन्होंने फांसी के फंदे को चूमा था |
माँ रंग दे बसंती चोला मेरा ,
ये गीत भारत के घर घर में झूमा था ||

आर के रस्तोगी

Previous articleभारत के खिलाफ ‘टूलकिट’ है विदेशी साजिश ?
Next articleवैश्‍विक परिदृष्‍य में बढ़ता भारत और श्रीगुरुजी
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here