शिंदे के बयान का फायदा उठाना चाहती है कांग्रेस और भाजपा

शादाब जफर ‘‘शादाब’’

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदू आतंकवाद पर बयान देकर जैसे मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है। वैसे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जो कुछ कहा वो सौलाह आना सही है। क्यो की जब बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया था उस वक्त इन्ही आरएसएस, बीजेपी और शिव सेना के लीडरान ने सीना ठोक कर टीवी चैनलो के सामने कहा था कि किस प्रकार बाबरी मस्जिद गिराने के लिये कारसेवको ने बाकायदा आरएसएस, बीजेपी और शिवसेना के कैंपो में टेªनिंग ली। अब अगर शिदे जी ने उसे दोहरा दिया तो क्या गजब हो गया। आरएसएस और बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है ये बात न तो किसी से छीपी है और न ही झूठ है। अजमेर के ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती रहमतुल्लाहअलेह की दरगाह पर 11 अक्टूबर 2007 में हुए बम धमाको में अजमेर ब्लास्ट के तीन साल बाद जब राजस्थान पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते एटीएस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ट नेता इंद्रेश कुमार, स्वामी असीमान्द, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, सुनील जोगी, संदीप डांगे, लोकेश शर्मा, व देवेन्द्र गुप्ता समेत सात लोगो के खिलाफ जब आरोप पत्र दाखिल किया और उस में संघ के वरिष्ट नेता इंद्रेश कुमार का नाम आया तो मानो पूरे देश में इसी प्रकार वबाल मच गया था।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का हिंदू आतंवाद पर बयान आते ही संघ और बीजेपी का पारा चढ़ गया, बुरी तरह तिलमिलाए संघ ने शिंदे को आतंकवादियों का डार्लिंग बता डाला, वहीं बीजेपी ने इनके इस्तीफे की मांग पर आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जो कुछ कहा उस में कुछ झूठ नही है क्यो कि 24 अगस्त 2008 को कानपुर में बजरंग दल के दो कार्यकर्ता बम बनाने के दौरान हादसे का शिकार हो कर मारे गये इस हादसे कि जॉच से जुडे कानपुर रंेज के डीजीपी एसएस सिॅह ने जो ब्यान मीडिया को दिये यदि लोगो आप को याद हो तो उन्होने कहा था कि इस समूह ( बजरंग दल) की योजना प्ूारे राज्य में भीषण बम धमाके करने की थी। जनवरी 2008 में तलिनाडू के तेनकासी आरएसएस कार्यालय पर हुए पाईप बम धमाको को मुस्लिम जेहादी लोगो ने अन्जाम दिया संघ ने पूरे जोर शोर से इस का प्रचार किया किन्तु जॉच होने के बाद जब इस मामले में हिन्दू लडको के नाम सामने आने लगे तो इसे दबा दिया गया। 23 अक्टूबर को इडियन एक्सप्रेस ने अपने अक में साफ साफ लिखा कि मालेगॉव व मोडासा में हुए बम धमाको में शामिल लोगो का संबंध अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से है। ये सारे के सारे लोग और सारे के सारे संगठन वो है जो कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते है हिदुत्व और हिन्दू राष्ट्र की विचारधारा के सर्मथक है। देश के बेगुनाह नागरिको का खून बहाने वाले ये लोग क्या राष्ट्रवादी है। इन बम विस्फोटो में शामिल संगठन राष्ट्रवादी संगठन हो सकते है।

वहीं, सरहद पार से आतंकवादियों का मुखिया हाफिज सईद भारत में आतंकवाद के मजहब पर छिड़ी इस सियासत पर गदगद नजर आया। लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी कांग्रेस और सरकार, शिंदे के साथ मजबूती से खड़ी है। आखिर क्या कांग्रेस इन बयानो की आड़ में मुस्लिमो को खुश करना चाहता या फिर दहशत की राजनीति करना चाह रही है। बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के ने तो इस मुद्दे पर 24 जनवरी को बीजेपी का देशव्यापी आन्दोलन तक का ऐलान कर ये मांग भी कर डाली की सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बयान के लिए माफी मांगे और शिंदे को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। शिंदे ने ये आरोप मालेगांव धमाके, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट और हैदराबाद के मक्का मस्जिद विस्फोट जैसे केस की जांच के आधार पर लगाए। जांच में कई ऐसी शक्लें सामने आईं जो किसी न किसी रूप में भगवा ताकतों के साथ खड़ी नजर आ रही थीं। में समझता हॅू कि शिंदे ये कहना चाहते थे कि इस्लामिक आतंकवाद ही नहीं हिंदू आतंकवाद भी देश को जख्म दे रहा है और जिस तरह इस्लामिक आतंकवाद सरहद पार पनप रहा है, वहीं हिंदू आतंकवाद देश की सरजमीं पर ही पनपाया जा रहा है।ं पर जिस प्रकार से मीडिया ने उनके इस बयान को हवा देकर पेश किया उन का ये बयान गांव की आग की तरह सारे देश में फैल गया।

गृहमंत्री शिदे का ये बयान यकीनन सरहद पार के लिये फायदे का था सो उन्होने इसे लपकने में जरा भी देर नही की भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का सियासी चेहरा जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद षिंदे को बधाई देते हुए उनके बयान की आड़ में खून से सना अपना दामन धोने की कोशिश में दिखा। वो खुश दिखा कि भारत में आतंकवाद को मजहब में बांट कर देखा जो जा रहा है। जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज़ सईद का कहना है कि अल्लाह के करम से यह एक बहुत बड़ी बात है कि भारत के गृह मंत्री ने साफ मान लिया है कि भारत में ही दहशतगर्द पनप रहे हैं। साफ दिख रहा है कि हम पर जबरदस्ती इल्जाम लगाया जाता है। गृह मंत्री के इस बयान से सिर्फ और सिर्फ ये ही नुकसान है कि सरहद पार के आतंकवाद पर भारत कमजोर हो गया। संघ के कानों में ये बयान जैसे शीशा उड़ेल गया। तिलमिला कर उसने पाकिस्तान की गोद में बैठे सईद के बयान के लिए भी शिंदे को ही जिम्मेदार करार दिया। शिंदे को आतंकवादियों का डार्लिंग कहा गया।

देश के गृह मंत्री जैसे ऊंचे पद पर बैठकर हिंदुओं और हिंदू संगठनो को आतंकवादी घोषित करने के लिये एक ओर जहॉ शिदे की निंदा हो रही है वही दूसरी ओर लश्कर-ए-तैय्यबा और जमात-उद-दावा जैसे प्रतिबंधित संगठन गृह मंत्री की वाहवाही कर रहे हैं। इस सब के बावजूद सरकार और पार्टी शिंदे के साथ खड़ी हो गई। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ के मुताबिक हम सब जानते हैं कि बीजेपी, आरएसएस का हिस्सा है। बीजेपी और आरएसएस की बीच जो विवाद की परिस्थितियां सामने आईं हैं, उससे ध्यान हटाने की ये कोशिश है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के मुताबिक आरएसएस के लोग आतंकी गतिविधि में शामिल हैं।

जाहिर है, हिंदू संगठनो और कांग्रेस दोनों ओर से घेराबंदी हो चुकी है। लेकिन इन सबके बीच कई सवाल भी हैं। सुशील कुमार शिंदे के इस बयान का आखिर मतलब क्या है? क्या कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर नए ध्रुवीकरण की कोशिश में है? क्या कांग्रेस का इरादा एनडीए में बीजेपी के सहयोगियों पर दवाब बनाने का है?क्या आतंकवाद को मजहब में बांटने से देश के बाहर बैठे आतंकी गुटों को फायदा नहीं मिलता? सियासी गलियारे में गूंज रहे इन सवालों का रिश्ता सीधे, अगले आम चुनाव से है, जिसकी तैयारी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों जुट गई हैं।

इस सारे मुद्दे पर में इतना जरूर कहना चाहॅूगा के गृहमंत्री जैसे अति महत्तवपूर्ण पद की गरीमा का भी षिंदे जी को ध्यान रखना चाहिये उनके इस बयान से भले ही कांग्रेस को थोडा बहुत फायदा हो और कुछ मुस्लिम वोट बैंक बढे पर भारत में आतंकवादी गतिविधियो में लिप्त लोगो, सरहद पार के आतंवाद को जरूर षिंदे जी के इस बयान से एक बहुत बडा फायदा हुआ होगा। क्या देश के गृहमंत्री को ऐसा बयान देना चाहिये जिस से देश की एकता अखडता खतरे में पड जाये। कभी अकेले में बैठ कर शिदे जी को इस गम्भीर मुद्दे पर जरूर सोचना होगा।

 

 

4 COMMENTS

  1. SHIDE JI NE KEVL YE KAHAA THA KI DESH ME HINDOO AATNKVADI BHI ACTIVE HAIN. JO LOG YE DAVA KRTE RHE HAIN KI AATNKVAD ISLAMI, JIHADI AUR MUSLIM HOTA HAI YE UNKO THEEK JVAB HAI KI AATNKVAD KA KOI DHRM NHI HOTA.

  2. शिंदे जी –निम्न सूची में कहाँ, आपको आर एस एस, या, भा ज पा, का नाम दिखाई देता है?
    पहले यूनाइटेड नेशंस में जाकर नामों को आतंकवादी प्रमाणित कीजिए, और फिर अपनी चर्पट पंजरी या जबान की खंजरी बजाइए|
    किसको खुश करने ऐसा जघन्य काम कर रहें हैं?

    LIST OF ORGANISATIONS DECLARED AS TERRORIST ORGANISATIONS UNDER THE UNLAWFUL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT, 1967

    S.No. Organisation
    1. Babbar Khalsa International
    2. Khalistan Commando Force
    3. Khalistan Zindabad Force
    4. International Sikh Youth Federation
    5. Lashkar-e-Taiba/Pasban-e-Ahle Hadis
    6. Jaish-e-Mohammad/Tahrik-e-Furqan
    7. Harkat-ul-Mujahideen/Harkat-ul-Ansar/Harkat-ul-Jehad-e-Islami
    8. Hizb-ul-Mujahideen/ Hizb-ul-Mujahideen Pir Panjal Regiment
    9. Al-Umar-Mujahideen
    10. Jammu and Kashmir Islamic Front
    11. United Liberation Front of Assam (ULFA)
    12. National Democratic Front of Bodoland (NDFB)
    13. People’s Liberation Army (PLA)
    14. United National Liberation Front (UNLF)
    15. People’s Revolutionary Party of Kangleipak (PREPAK)
    16. Kangleipak Communist Party (KCP)
    17. Kanglei Yaol Kanba Lup (KYKL)
    18. Manipur People’s Liberation Front (MPLF)
    19. All Tripura Tiger Force
    20. National Liberation Front of Tripura
    21. Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE)
    22. Students Islamic Movement of India
    23. Deendar Anjuman
    24 Communist Party of India (Marxist-Leninist) — People’s War, All its formations and front organizations
    25. Maoist Communist Centre (MCC), All its formations and Front Organisations
    26. Al Badr
    27. Jamiat-ul-Mujahideen
    28. Al-Qaida
    29 Dukhtaran-e-Millat (DEM)
    30. Tamil Nadu Liberation Army (TNLA)
    31. Tamil National Retrieval Troops (TNRT)
    32. Akhil Bharat Nepali Ekta Samaj (ABNES)
    33. Organisations listed in the Schedule to the U.N. Prevention and Suppression of Terrorism (Implementation of Security Council Resolutions) Order,2007 made under section 2 of the United Nations (Security Council) Act, 1947 (43 of 1947) and amended from time to time http://www.un.org/sc/committees/1267/pdf/AQList.pdf
    34. Communist Party of India (Maoist) all its formations and front organisations
    35. Indian Mujahideen and all its formations and front organisations

  3. शादाब जाफर भाई,
    (१)आज जिस मोड पर इस्लाम खडा है, उसमें सुधार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। और प्रवक्ता पर लिखने वाले, विद्वान लेखकों से ऐसी अपेक्षा करना, गलत नहीं मानता।
    (२)बाबर तो, परदेशी था, उसकी कबर भी शायद(?) भारत में नहीं है।
    (३)भारतीय मुसलमानों को राम और कृष्ण को भगवान नहीं, पर राष्ट्र पुरूष मानने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राम और कृष्ण भारत में जन्मे थे। राम तो अयोध्यामें ही जन्मे थे, बाबर नहीं!
    (३)जैसे अमरिका के राष्ट्र पुरूष वाशिंग्टन मुस्लिम ना होते हुए भी प्रत्येक अमरिकन को, चाहे वह अमरिकन मुसलमान क्यों न हो, मानना ही पडेगा।बस उसी प्रकार भारत के मुसलमानों को आप राष्ट्र पुरूष के नाते राम को मानने का परामर्श दीजिए।
    (४)हाज़ारों मस्जिदें मन्दिरों की बुनियादों पर खडी है। कभी इलियट एंड जॉह्न्सन की “इंडिया’ज हिस्टरी ~एज रिटन बाय इट्स ओन पीपल” —८ तगड़े ग्रंथ (५००-५००) पन्नों के पढ़िए|

  4. यद्यपि गृहमंत्री ने अपनी सरकार की और से हिन्दू आतंकियों के बारे में नहीं कहा ,परन्तु grah mantri के pad पर रहते हुए कहा यह त्रुटिहीन सा प्रतीत होता है ऐसा नहीं है ! यदि है भी तो इसका जिम्मेदार कौन है , १३०० सौ varshon का आतंक क्या हिन्दुओं ने उत्पन्न किया है , इन्ही छद्म धर्म निर्पेछाता ने देश को कंगाल कर रक्खा है और हम वहीँ के वहीँ हैं !! कभी वह नरमुंड काट लेते है कभी मुंबई , कहीं दिल्ली कभी बंगाल में ए. के . ४७. से हमारे सैनिकों को मारते हैं और हम मात्र विरोधस्वरूप उनके राजदूत को बुलाकर भात्सरना सन्देश देते हैं ? और इतस्री समझ मौन हो जाते हैं की अब की बार ऐसा न हो ,, नहीं तो भारत ये करेगा ओ करेगा आदि- आदि !! चाहिए तो यह था की २ के बदले १० सर काट लाते और फिर कहते की मैं अब सेना के जनरल से बात करके शांति बनाए रखने की बात करूँगा , तब ही शांति की बात का महत्व और बड़े होने का गर्व होता , भारत ऐसा नहीं है जैसा आज के नेताओं ने उसे बना दिया है ! लज्जा आनी चाहिए सर निचा करा दया है भारत का…!! इन नेताओं की दुरद्रशिता ने ,, !! ऐसी ही घटनाओं ने हिन्दुओं के मन में उथल – पुथल मचा दी ,की सरकार को कुछ नहीं करना है ,अब हिन्दुओं को ही सोचना है हम करें क्या ?? एक देशद्रोही को ग्र्ह्मन्त्रालय फांशी तक तो दिलवा नहीं सका उलटे ही हिन्दुओं को आतंकी बताया जा रहा है ! आश्चर्य है कुछ दिन पहले उप राष्ट्र पति ने कहा था की १००० वर्ष हो गए मुशल्मानो को हिंदुस्तान में रहते हुए किस सन्दर्भ में कहा गया पता नहीं पर अभी भी वह इसको अपना घर नहीं मानते बल्कि पाकिस्तान, दुबई , अफगानिस्तान अरब को अपना वतन मानते है ! अरे! जो १००० वर्षों में नहीं सुधरा , उसमे गुञ्जाइस ही नहीं बची !! मोह० गोरी को प्रथ्विराज चौहान ने कितनी बार छमा किया उसने एक बार में ही उनका काम तमाम कर दिया यह सब इतिहाश के पन्नो में है ,! अब जब नेतृत्व नहीं समझता तो आम आदमी को तो कुछ करना ही होगा ?? राष्ट्र के लिए , क्यों की यह हमारा देश है , आज स्व स्फूर्त भीड़ नेताओं को मारने लगे तो क्या इसको आतंक कहा जाएगा ???? नहीं ,,, यह नेताओं की एक वर्गको प्रशन्न करने और हिन्दुओं का शोषण ,की परिणित है !!
    ओट के लिए पाले जारहे एक विशेष वर्ग को protsahan die जाने से उत्पन्न कुंठा ,व छोभ है , यह छोभ एक दिन बड़ा भयंकर गुल खिलाने वाला है !! आज का नेतृत्व इसे समझ नहीं पा रहा है !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here