जानिए वर्ष 2017 में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


संवत् 2073 दिनांक 12 मार्च 2017 को भारत के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन का मुहूर्त नीचे दिए गए समय के अनुसार ही करे वह समय इस प्रकार से है ।।

वर्ष 2017 में होलिका दहन 12 मार्च 2017, रविवार के दिन मनाई जाएगी.

होलिका दहन मुहूर्त = 06:23 pm से 08:23 pm तक रहेगा.
शुभ मुहूर्त का कुल समय 1 घंटा 59 मिनट है.

जिसमे भद्रा पूंछ 04:11 am से 05:23 am तक रहेगी.
जबकि भद्रा मुखा 05:23 am से 07:23 am तक रहेगा.

रंगवाली होली / धुलेंडी 13 मार्च 2017 को मनाई जाएगी.

पूर्णिमा तिथि 11 मार्च 2017, शनिवार रात 08:23 pm पर प्रारंभ होगी.
जिसकी समाप्ति 12 मार्च 2017, रविवार रात 08:23 pm पर होगी.
========================================
आप अपने स्थान का सूर्यास्त का समय देख कर उसमें 2 घण्टा और 24 मिन्ट जोड़ ले उसी समय के अंदर ही होलिका दहन करे । नीचे दिए गए स्थानों का समय इस प्रकार है ।।
कोलकाता : सायं 5.41 बजे से रात 8.05 बजे तक।
बीकानेर :–सायं 06.40 बजे से रात 9.04 बजे तक।
दिल्ली :– सायं 6.24 बजे से रात 8.48 बजे तक।
मुम्बई :– सायं 6.44 बजे से रात 9.08 बजे तक।
जयपुर :– सायं 6.24 बजे से रात 8.48 बजे तक।
भुवनेश्वर :– सायं 5.52 बजे से रात 8.16 बजे तक।
कानपूर : –सायं 6.12 बजे से रात 8.36 बजे तक
बनारस :–सायं 6.बजे से रात 8.24 बजे तक
सिलीगुड़ी :– सायं 5.40 बजे से 8.04 बजे तक ।।।

इस प्रकार होलिका दहन अलग अलग स्थानों पर देख का ही करे ।
=====================================================================
होली के दिन करें ये टोने टोटके

मनचाहे वरदान के लिए होली के दिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूरी होगी। होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। किसी मंदिर में शंकर जी को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी।

मनचाही नौकरी पाना हो तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। फिर वापिस घर जाएं किंतु ध्यान रहे, … वापिस लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, शीघ्र ही रोजगार प्राप्त होगा।

व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा। होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here