स्वात घाटी में पत्रकार ‘मूसा खान’ की हत्या

Pakistanपाकिस्तान की स्वात घाटी में मूसा खान नाम के एक खेल पत्रकार की हत्या कर दी गई। वे एक टेलीविजन चैनल के पत्रकार थे और सूफ़ी मोहम्मद के काफ़िले की रिपोर्टिंग के लिए वहाँ गए थे।मूसा की आयु 28 वर्ष थी और वे जियो टीवी चैनल के लिए काम करते थे। आ रही खबर के मुताबिक उनकी हत्या स्वात के मट्टा इलाक़े में की गई है। इस इलाके में तालिबान का काफ़ी प्रभाव है। चैनल पर समाचार वाचक ने ख़बर पढ़ते हुए बताया कि हमें ये बताते हुए खेद है कि जियो के संवाददाता मूसा खान की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी है।

ऐसी खबर है कि वे मट्टा में रिपोर्टिंग के लिए गए थे। घटना के बाद मूसा के शव को स्थानीय पत्रकारों ने चौक पर रखकर काफ़ी देर तक धरना दिया। गत तीन वर्षों में यहाँ तीन पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने भी हत्या की निंदा की है। साथ ही दोषियों को सजा दिए जाने की का भरोसा दिया है।

हाल ही में पाकिस्तान सरकार और स्वात घाटी में सक्रिय तालिबान ग्रुप के बीच शांति समझौता हुआ है। जिसके बाद अब स्वात घाटी में इस्लामी शरिया क़ानून लागू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here