शक्ति आराधना का यह पक्ष भी जानें
इसका शरीर पर प्रभाव यह होता है कि वह अपने को स्थिर रखने के लिए, स्वस्थ रहने के लिए लगातार वातावरण से संघर्ष करता है। जिसके कारण शरीर में वात, पित्त, कफ का संतुलन बिगड़ जाता है। देखा जाए तो शरीर के इस बिगड़े हुए असंतुलन को फिर से संतुलन में लाना ही नवरात्रों का अहम कार्य है।