pravakta.com
चिंतनीय है रेगिस्तान का निरंतर बढ़ना - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
-अशोक “प्रवृद्ध” जल, जंगल और जमीन प्रकृति के मुख्य तत्व हैं, जिन पर इस संसार के जीव का जान अर्थात प्राण निर्भर है। इन तीन तत्वों से ही प्रकृति का निर्माण होता है। इन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। इन तीन तत्वों की बाहुल्यता वाले देश संसार में समृद्ध…