अदालत का फैसला और मेढकों की टर्र-टर्र

4
295

-आवेश तिवारी

बारिश हुई और जैसी उम्मीद थी मेढक निकले और टर्र-टर्र करने लगे, अगर इन मेढकों कि मानें तो अदालती फैसला भी समय और परिस्थितियों को देखकर किया गया है। पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक, हर जगह मौजूद इन मेढकों की निगाह में ये देश हिंदुस्तान, और इस देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से भष्ट हैं और सिर्फ ये बचे हैं जो दीपक लेकर उजाले की तलाश में निकल पड़े हैं। पाकिस्तान में ये हिंदुस्तान के झंडे जलाते हुए नजर आयेंगे तो हिंदुस्तान में अखबारी कालमों और इंटरनेट ने इन्हें कहीं भी निपटने की आजादी दे दी है। ये लोग जानबूझ कर ऐसा वातावरण पैदा कर रहे हैं जिसमे ये डर लग रहा है कि अगर कोई भी ये बोलेगा कि अदालत का फैसला सही है तो वो मुस्लिम विरोधी घोषित कर दिया जायेगा। इन्हें शर्म नहीं आती कि अब तक इस मामले पर ९० साल की उम्र में भी ताल ठोककर खड़े रहे चचा हाशिम फैसले से बेहद खुश हैं और बोल भी दिए हम आगे नहीं लड़ने जा रहे, लड़ना हो तो वफ्फ़ बोर्ड लड़े।

चलिए, डरते हुए मान लेते हैं कि अदालत का फैसला पूरी तरह से गलत, निराधार और हिन्दुओं के तुष्टिकरण के लिए है .अब आप ही बताएं ईमानदार फैसला कौन देगा? आप? इस देश के वामपंथी? या आसमान से कोइ निर्णय टपकेगा और हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे की गलबहियां डालने घूमने लगेंगे। अगर देश है तो न्याय व्यस्था का होना भी लाजमी है और न्याय हमेशा सबको संतुष्ट करे ये भी संभव नहीं है, एक अपराधी भी फांसी की सजा कबूल नहीं करना चाहता। न्याय बीजगणित के समीकरणों की तरह भी नहीं होता कि जिसमे अ+ब = ब+अ ही होता हो। अगर सही मायनों में इस निर्णय का विरोध करना चाहते हैं तो देश की न्याय व्यवस्था से असहमति के बावजूद सभी विरोधियों को जिनमे ज्यादातर हिन्दू पत्रकार और साहित्यकार हैं (ब्राम्हण और दलित पत्रकारों पर चर्चाओं के इस दौर में ये चर्चा बेईमानी नहीं) फैसले के विरोध में क्यूँकर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहिए?. बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर अब तक बुद्धिजीवियों की जमात से जितनी भी आवाजें उठी है ,सारी की सारी नेपथ्य से थी, उनका कम से कम मेरी नजर में कोई महत्त्व नहीं है।

ये हमारे समय का संकट है, हमारा रचा हुआ संकट कि इस देश में हिन्दू शक्ति और मुस्लिम समुदाय निरीहता का प्रतीक बन गया है जो हिन्दुओं के जुल्मो-सितम पर आह भी नहीं कर सकता और तो और राज्य भी उनके शोषण और उत्पीडन का औजार बन गया है, ऐसा होता रहा है ये सच है। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि आजादी के पहले से और आजादी के बाद चाहे अंग्रेज रहे हों या फिर लोकतान्त्रिक ढंग से चुनी गयी सरकारें, सभी ने मुसलामानों के शोषण और उत्पीडन के साथ साथ उनका अतिरिक्त पोषण भी किया है, ये बाद की बात है इस ठगी में देश के मुसलमान ने अंतत सिर्फ और सिर्फ खोया है। साथ में ये भी एक बहुत बड़ा सच है कि इस हिंसा-प्रतिहिंसा में आम आदमी कभी शामिल नहीं रहा, विभाजन के समय या फिर बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय हिन्दू और मुस्लिम नेता जिसे चाहे जैसे चाहे इस्तेमाल कर ले गए। अब यही काम देश के बुद्धिजीवी कर रहे हैं।

अयोध्या मामले पर अदालत के फैसले के २४ घंटे बाद मैंने देश दुनिया के लगभग सभी हिस्सों के अखबारों की वेबसाईट को पढ़ा, अजीब बात ये रही कि मेरी खुद के उम्मीद के बिलकुल उलट न सिर्फ अरब देशों में छपने वाले अखबारों ने बल्कि पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस फैसले की तारीफ़ की, अपवाद हर जगह होते हैं। हमारे यहां मेरे अपने देश में अभिव्यक्ति का संकट इतना गहरा है कि मैंने इस विषय पर किसी से चर्चा तक नहीं की, मेरे लिए ये मुश्किल बहुत बड़ी है हाथों में लाठी लेकर बुद्धिजीवियों की जमात सामने खड़ी है कि कुछ बोलूं और वो मेरा सर फोड़ देंगे। जिस दर्द और जिस दहशत को लेकर देश का मुसलमान जिया करता थाये सब लिखते वक़्त हम उस दर्द को महसूस कर रहे हैं, समय बदल गया है अब डरने की हमारी बारी है। उनका डर व्यवस्था से था हमारा बुद्धिजीवियों से है, अब अजान और मंदिर के घंटों के समवेत स्वरों की बात करने वाले नजर नहीं आते, घंटों का विरोध फेशन बन गया है और खुद को सेकुलर और मानवतावादी साबित करने की पहली शर्त।

Previous articleअरब में ‘मुसलमान’ की जान की ‘क़ीमत’ ज़्यादा
Next articleबदनाम होने के बाद भी नाचते ये दबंग मुन्ने
आवेश तिवारी
पिछले एक दशक से उत्तर भारत के सोन-बिहार -झारखण्ड क्षेत्र में आदिवासी किसानों की बुनियादी समस्याओं, नक्सलवाद, विस्थापन,प्रदूषण और असंतुलित औद्योगीकरण की रिपोर्टिंग में सक्रिय आवेश का जन्म 29 दिसम्बर 1972 को वाराणसी में हुआ। कला में स्नातक तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय व तकनीकी शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश से विद्युत अभियांत्रिकी उपाधि ग्रहण कर चुके आवेश तिवारी क़रीब डेढ़ दशक से हिन्दी पत्रकारिता और लेखन में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से आदिवासी बच्चों के बेचे जाने, विश्व के सर्वाधिक प्राचीन जीवाश्मों की तस्करी, प्रदेश की मायावती सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खुलासों के अलावा, देश के बड़े बांधों की जर्जरता पर लिखी गयी रिपोर्ट चर्चित रहीं| कई ख़बरों पर आईबीएन-७,एनडीटीवी द्वारा ख़बरों की प्रस्तुति| वर्तमान में नेटवर्क ६ के सम्पादक हैं।

4 COMMENTS

  1. भारतीय मुसलमानों को वंचित कहना कहाँ तक उचित है यह विवादस्पद विषय है. पहली बात तो यही की भारतीय मुसलमान हिन्दुओं की अपेक्षा अधिक निर्धन या पिछड़े हुए हैं सत्य नहीं है .मुसलमानों की वार्षिक आय २२८०७ रूपये आंकी गई है जबकि हिन्दुओं की २५७१३ रुपये.शोधकर्ताओं ने पाया है की जीवन के चार मापदंडों –शिशुओं तथा बालकों की मृत्यु दर ,शहरीकरण की मात्रा तथा जन्म के समय आयु की संभावना में मुसलमान हिन्दुओं से अच्छे हैं. देश के कई भागों में शिक्षा और आय में भी मुसलमान हिन्दुओं से आगे हैं. निर्धनतम वर्ग में हिन्दू सबसे अधिक हैं . और हमारे प्रधान मंत्रीजी ने तो सब संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ते हुए मुसलमानों को राष्ट्रीय सम्पदा पर सर्व प्रथम अधिकारी घोषित कर दिया है. सच्चर कमिटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन द्वारा मुसलमानों को नाना प्रकार की सुविधाएँ दी जा रही हैं और निम्न आय वर्ग के हिन्दुओं को इन सब से वंचित रखा गया है क्योंकि उन्हों ने हिन्दू होने का अपराध किया है. देश के विभाजन के समय मुसमानों ने अपना एक तिहाई हिस्सा लेकर पाकिस्तान बना लिया और वहां के सब हिन्दू सिखों को मार डाला ,भगा दिया या बलात मुसलमान बना दिया पर हमारे नेताओं ने मुसलमानों को न केवल यहीं रहने के लिए प्रोत्साहित किया अपितु जो भारत छोड़ कर चले गए थे उनको भी वापस आने की छूट दी.अपना वोट बैंक बढ़ने के लिए करोड़ों बंगला देशिओं को आसाम बंगाल बिहार तथा भारत के अन्य भागों में रहने की सुविधा दी तथा किसी कानून को आड़े नहीं आने दिया. विभाजन के समय और उसके पश्चात दो दशक तक जो भी योग्य मुसलमान होता वोह पाकिस्तान चला जाता था.(पाकिस्तानी परमाणु बम के जनक अब्दुल क़दीर खान भी भोपाल से गए) और केवल वे मुसलमान जो किसी योग्य नहीं थे भारत में रहे. मुसलमानों के कथित पिछड़ेपन का केवल यही कारण नहीं है.असल कारण है मुसलमानों का इस्लामी व्यवस्था का पालन.स्त्रियों को शिक्षा तथा रोज़गार से से वंचित रखना,अधिकाधिक बच्चे पैदा करना,बच्चों को मदरसों में दीनी शिक्षा दिलवाना जिस से वे केवल मस्जिदों में इमाम का काम करने की योग्यता प्राप्त करें. बताइए यह सब क्या सर्कार का या हिन्दुओं का दोष है

  2. अच्छा आलेख किन्तु अकारण ही दूसरों की निंदा का रस बहरहाल तो उचित नहीं .
    speek less then thou knowest.
    have much thou showest .

  3. सारे चैनल इस तैयारी में थे की फैसला हिन्दुओं के विरुद्ध होगा .

    लेकिन फैसला तो देश के पक्ष में हो गया .

    अब क्या करें . बरखा दत्त बड़ी नाराज दिखीं . लगा कि कहीं वादविवाद में भाग लेने वालों को डांट न दें . खैर जो हुआ सो हुआ .

    अब ये लोग परेशान होंगे कि क्या करें और क्या न करें .

    अरे भाई रास्ते से हटो और हमें हिन्दू और मुस्लिम और ईसाई और सिख और भी सभी… के साथ गले लगाने दो ! बीच में न खड़े रहो . हम आ रहे हैं . फिर कहोगे कि धक्का दिया !

  4. अदालत का फैसला और मेढक की टर्र-टर्र-by-आवेश तिवारी

    मैं इस टर्र-टर्र में एक शब्द और जोड़ दूँ प्लेबीसाइट plebiscite*
    कुछ न्यारा हो जाये.

    *plebiscite – a vote by which people of the entire country express an opinion

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here