pravakta.com
गीता की महत्ता और संस्कृत-शिक्षा की उपेक्षा - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
मनोज ज्वाला गीता हमारे राष्ट्र-जीवन को संजीवनी-शक्ति प्रदान करते रहनेवाली 'सदानीरा' है। इसमें भारतीय ज्ञान-विज्ञान को व्याख्यायित करनेवाले संस्कृत शास्त्रों-वेदों-पुराणों-उपनिषदों के सार-तत्व विद्यमान हैं। शासनिक उपेक्षा के कारण संस्कृत का पठन-पाठन दुर्लभ होते जाने के कारण प्राचीन भारतीय ग्रन्थों-शास्त्रों से जन-सामान्य की अनभिज्ञता के बावजूद गीता'की सार्वकालिकता-सार्वदेशिकता और सर्वस्वीकार्यता आज…