नेताओ की विशेषताये

0
160

जब ये नेता आपस में लड़ते है,जनता को क्या सबक सिखायेगे ?
धर्म जाति का भेद बताकर,जनता को यूही आपस में लडायेगे ||

सत्ता के लालच में ये नेता किसी भी सीमा तक गिर जायेगे |
दल बदलू तो आम बात है,ये देश को भी बेचकर खा जायेगे ||

चोर चोर मौसरे ये भाई है,ये कुर्सी के लिये इकठ्ठा हो जायेगे |
महागठबंधन को अपना बनाकर,एक सच्चे को झूठा बतायेगे ||

झूठे वादे कर करके ये नेता,जनता को हमेशा ही बह्कायेगे |
अपना उल्लू सीधा करने के लिये,जनता को उल्लू बनायगे ||

कुर्ता पायजामा पहन कर,ऊपर से जाकिट पहनकर ये आयेगे |
कुरते व जाकिट की जेबों में,ये नेता नोट भर कर ले जायेगे ||

और भी विशेषताये है इनकी,कलम भी लिख लिख थक जायेगी |
अनगिनत नेताओ की विशेषताये,गिनती भी गिनते थक जायेगी ||

रस्तोगी ने लिखनी बंद कर दी है.पाठक भी पढ़ते थक जायेगे |
पाठक जब कमेंट्स करेगे तब,वे स्वयं और विशेषताये बतायेगे || 

आर के रस्तोगी 

Previous articleओ३म् की महिमा
Next articleइसी गाँव चला आता है ।
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here