दाँत का दर्द

0
167

dentistदाँत के दर्द ने बहुत सताया,

तो डैंटिस्ट को जाकर दुखड़ा सुनाया।

दाँत की जड़ से नहर निकाली,

नहर का इलाज कराया।

[root canal treatment]

घिस घिस का दाँत आधा कर दिया,

उसके ऊपर मुकुट[crown] पहनाया।

एक दाँत निकाला,

दो दाँतो पर फिर पुल[bridge] बनाया,

डैंटिस्ट हैं या सिविल इंजीनियर,

कंस्ट्रकशन मे बड़ा पैसा कमाया।

हमने अपने बिटवा को

काहे नही डैंटिस्ट बनाया!

Previous articleयह हौसलों की उड़ान है
Next articleमोदी युग में गांधी-नेहरू का उतरता जुआ
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here