ट्राई की सिफारिशों को केन्द्र की मंजूरी

ट्राई की सिफारिशों को केन्द्र की मंजूरी :
traiनई दिल्ली,। केंद्र सरकार ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण( ट्राई) की 3 नवबंर 2014 को प्राप्त सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। इन सिफारिशों को 6 माह के भीतर लागू करना था। एमएनपी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस संबध में ट्राई ने भी 25 फरवरी को नियम जारी किए थे। इन नियमों में किसी नंबर को दूसरे नेटवर्क पर शुरू करने की वास्तविक परिस्थिति में पूर्ण एमएनपी को लागू करने के लिए विस्तृत प्रक्रियाओं और चरणों का विवरण दिया गया था। नेटवर्क पर पूर्ण एनएनपी को लागू करने की स्थिति में आने वाली विभिन्न तकनीकी जटिलताओं पर अंशधारको के साथ विस्तृत विचार-विमर्श भी आयोजित किए गए। विभिन्न संचालकों द्वारा पूर्ण एमएनपी के लिए आवश्यक हार्डवेयर और साफ्टवेयर स्थापित किए जा चुके हैं। इन संचालकों द्वारा आंतरिक परीक्षण अग्रिम स्थिति में है। इस संबध में अंतिम विस्तृत परीक्षण जल्द ही शुरू होगें और इसे अधिकतर संचालकों द्वारा दो माह में पूरा कर लिया जाएगा इस सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नेटवर्क में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लागू करने की तिथि को दो माह बढा़ने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here