pravakta.com
ऋषि दयानन्द के कारण हम सृष्टि के आदिकालीन ज्ञान वेद व अपने सभी पूर्वजों द्वारा सृष्ट व अधीत व ग्रन्थों के अध्येता हैं - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
” -मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून। महाभारत काल के बाद वेदों का अध्ययन-अध्यापन बाधित हो गया था। कालान्तर में वेद लगभग लुप्त से हो गये थे। वेदों की महत्ता भी लोग भूल चुके थे। वेद के अप्रचलन से वेदों में निहित ईश्वर व जीवात्मा विषयक ज्ञान से भी लोग अनभिज्ञ…