pravakta.com
वेदाध्ययन व वेद प्रचार से अविद्या दूर होकर विद्या वृद्धि होती है - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
-मनमोहन कुमार आर्य मनुष्य एक ज्ञानवान प्राणी होता है। मनुष्य के पास जो ज्ञान होता है वह सभी ज्ञान स्वाभाविक ज्ञान नहीं होता। उसका अधिकांश ज्ञान नैमित्तिक होता है जिसे वह अपने शैशव काल से माता, पिता व आचार्यों सहित पुस्तकों व अपने चिन्तन, मनन, ध्यान आदि सहित अभ्यास…