पिया की प्रतीक्षा में जगती रही

0
191

पिया की प्रतीक्षा में जगती रही
रात भर करवटे बदलती रही
स्वप्न भी हो गये अब स्वप्न
जैसे कोई हो गया हो  दफन
कब आओगे मेरे प्यारे सजन ?
पूछ रहे है ये मेरे भीगे नयन

मन मेरा रात भर मचलता रहा
तन मेरा अग्न से  जलता रहा
ये अग्न कैसे बुझेगी  सनम ?
ये बात सोचता रहा  मेरा मन
अब तो आ जाओ मेरे सजन
और न तड़फाओ अब सनम

जागती हूँ सारी सारी रतिया
किससे कहूँ मन की बतिया
रोते रोते सूज की अब अखियाँ
पूछ रही रात की बात सखियाँ
क्या जबाब दू उनको अब सनम ?
कुछ दिलासा तो दे जाओ सजन

दिन बीत जाता है रात बीतती नहीं
गुमसुम हूँ कुछ किसी से कहती नहीं
किससे कैसे कहूँ ये मन की व्यथा ?
आँसू ही बता देते है मन की व्यथा
आँसू ही पोछने आ जाओ सनम
कुछ तो होगा शांत मेरा ये मन 

सुबह उठती हूँ होती है अलसाई आँखे
मुहं धोती हूँ फिर भी रोती है ये आँखे
आँसुओ से बहती रहती है इनसे धारा
रूमाल भी नहीं दे पाता है इनको सहारा
अब तो सहारा देने आ जाओ सनम
शान्त हो जाये ये रोते मेरे नयन

अब तो दिन में भी बैचेन होने लगी हूँ
रात के स्वपन भी दिन में बोने लगी हूँ
लगता नहीं दिल ये दिन कैसे बिताऊ ?
मन मचलता रहता है इसे कैसे मनाऊ ?
अब तो मन को मनाने आ जाओ सनम
दिन को रात बनाने आ जाओ सजन

आर के रस्तोगी 

Previous article वर्षा जल संचयन से रोकें बारिश के पानी की बर्बादी 
Next articleहरिद्वार में कवियों का सम्मेलन
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here