pravakta.com
लहर ही ज़िन्दगी ले रही ! - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
लहर ही ज़िन्दगी ले रही, महर ही माधुरी दे रही; क़हर सारे वही ढल रही, पहलू उसके लिये जा रही ! पहल कर भी कहाँ पा रहा, हल सतह पर स्वत: आ रहा; शान्त स्वान्त: स्वयं हो रहा, उसका विनिमय मधुर लग रहा ! लग्न उसकी बनाई हुईं, समय लहरी पे सज आ रहीं; देहरी मेरी द्रष्टि बनी, सृष्टि दुल्हन को लख पा रही ! हरि के हाथों हरा जो गया, बनके हरियाली वह छा गया; आली मेरा जगत बन गया, ख़ालीपन था सभी भर गया ! अल्प अलसायी अँखियाँ मेरी, कल्प की कोख कोपल तकीं; क़ाफ़िले ‘मधु’ को ऐसे मिले, कुहक कोयल की हिय भा रही !