काठ की हांड़ी में क्या पक रहा है कठुवा केस में

0
123

काठ की हांडी में कब तक झूठ पकेगा कठुवा केस में उसे जानना है
असली कातिल कही ओर छिपा है,किसी ओर भेष में उसे पकड़ना है

ऐ टी एम में केवल कैश नहीं निकलता,कभी निकलता सच भी है
जो सच्चा सबूत निकला है अब,जो बचा सकता विशाल को भी है

जे & के पुलिस सफेद झूठ बोल रही है,कैमरा कभी झूठ बोलेगे क्या ?
कैमरा एक बेजान चीज है,पुलिस की तरह कभी रिश्वत लेगा  क्या ?

बैंक स्टेटमेंट उसका तुम देखो,लिखतम के आगे बकतम है क्या ?
15 जनवरी को विशाल मीरापुर में था,सुबह कठुवा पहुचेगा क्या ?

पुलिस चार्ज शीट झूठ का पुलंदा अब इस पर विश्वास करना क्या ?
झूठ के पैर होते नहीं है,कठुवा केस  ओर आगे चल पायेगा क्या ?

इस कविता को एक बैंक अधिकारी लिख रहा,उसको समझाओगे क्या ?
जान लड़ा दूंगा इस केस में,मुझे बच्ची के कातिलो से अब डरना क्या ?

आर के रस्तोगी 

Previous articleपत्रकारिता के दार्शनिक आयाम का आधार है ‘आदि पत्रकार नारद का संचार दर्शन’
Next articleघनघोर घटाओ व बिजली का वार्तालाप
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here