मोदी प्रधानमंत्री नहीं तो मुलायम आखिर क्यों?

सिद्धार्थ शंकर गौतम

आम चुनाव में भले ही अभी पर्याप्त समय बचा हो किन्तु देश के भावी प्रधानमंत्री हेतु दर्जन भर नाम राजनीतिक हलकों में तैर रहे हैं। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिस बेरहमी से छीछालेदर हुई है उससे इतना तो तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्तासीन होती है (जिसकी संभावना हालांकि कम ही है) तो भी मनमोहन सिंह का राजनीतिक पुनर्वास सेवानिवृति की राह को प्रशस्त करेगा। वैसे कांग्रेस की ही बात करें तो पी चिदंबरम को हाल ही में मशहूर पत्रिका दी इकानोमिस्ट ने संभावित प्रधानमंत्री का तमका दे दिया है। फिर कांग्रेस के ही बड़े चेहरों में सुशील कुमार शिंदे की किस्मत भी चमक सकती है। हां इससे इतर राजनीति की थोड़ी बहुत समझ रहने वाला भी यह समझता है कि राहुल गांधी को संभावित प्रधानमंत्री के रूप में नकारने का साहस न तो चिदंबरम में है न ही शिंदे में। खैर कांग्रेस की एकल पारिवारिक राजनीति के बारे में आम जनता को कुछ बताने-समझाने की आवश्यकता नहीं है। देश के दूसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी में जरूर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा रखने वालों की कमी नहीं है। नरेन्द्र मोदी की दावेदारी पर पूर्व में ही काफी बखेड़ा हुआ है जिसका खामियाजा भी पार्टी को उठाना पड़ा है। मोदी पर २००२ के गोधरा दंगों का दाग इतना गहरा हो चुका है कि उनकी संभावित प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर भविष्य में पार्टी भले ही एकजुट हो जाए किन्तु उसके अन्य सहयोगी दल मोदी को कटाई स्वीकार नहीं करेंगे। नीतीश कुमार का नाम इस फेहरिस्त में सबसे आगे रखा जा सकता है। इस माह होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री कौन से अधिक भावी प्रधानमंत्री कौन की चर्चा हो रही है। फिर दोनों दलों से इतर भी कई क्षेत्रीय क्षत्रप खुद को दिल्ली की सत्ता का दावेदार बनाने की जुगत में हैं। चाहे मायावती हों या शरद पवार; सभी का एकमेव लक्ष्य प्रधानमंत्री की कुर्सी ही है। हां; क्षेत्रीय क्षत्रपों की इस सूची में मुलायम सिंह का नाम न लेना अपरिपक्वता ही है। हाल ही में कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान मुलायम सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे देश संभालें और बेटे अखिलेश को सूबे की जिम्मेदारी उठाने दें। यूं भी मुलायम की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का अंतिम निचोड़ है प्रधानमंत्री पद। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंद्र कुमार गुजराल की प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी मुलायम सिंह को नकारते हुए हुई थी। इससे पहले भी मुलायम का नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में प्रमुखता से लिया जाता रहा है। राजनीति के धरतीपकड़ राजनेता की छवि में राम चुके मुलायम भी दिल में प्रधानमंत्री पद की आस रखते हैं जिसे उन्होंने कभी नकारा भी नहीं है। उनकी दावेदारी अन्य क्षेत्रीय क्षत्रप से कहीं अधिक मजबूत मानी जा रही है और वर्तमान राजनीतिक गठबंधन के दौर में यह असंभव भी नहीं है। कुल मिलकर तमाम राजनीतिक कयासबाजियों को झुठलाते हुए २०१४ में कांग्रेस से राहुल, भाजपा से मोदी और संभावित तीसरे मोर्चे से मुलायम की दावेदारी पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। और यदि जनादेश खंडित आता है या संभावित तीसरे मोर्चे को अपेक्षाकृत अधिक सीटें प्राप्त होती हैं तो मुलायम की उड़ान कोई नहीं रोक सकता। पर मेरा सवाल यहां यह है कि यदि मोदी सांप्रदायिक हैं और तमाम राजनीतिक दल सांप्रदायिक ताकतों को रोकने हेतु कांग्रेस के साथ हो सकते हैं तो मुलायम को क्यों नहीं सांप्रदायिक कहा जाता और क्यों उनके विरोध में कांग्रेस या अन्य दल नहीं उतरते?

 

दरअसल मोदी और मुलायम में कई समानताएं हैं जो इन्हें राजनीति में काफी हद तक विवादित व्यक्तित्व बनाती हैं। मोदी के सर पर यदि मुस्लिमों के कत्ले आम का आरोप लगाया जाता है तो १९९०-९१ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर फैजाबाद में कारसेवकों और हिन्दुओं पर गोली चलवाने वाले मुलायम पर क्यों नहीं सांप्रदायिकता का तमगा नहीं लगता? चूंकि मुलायम की राजनीति मुस्लिम-यादव गठजोड़ पर टिकी है और ये दोनों ही जातियां अल्पसंख्यकों की श्रेणी में आती हैं लिहाजा यदि वे बहुसंख्यक हिन्दुओं पर गोलियां चलवाते भी हैं तो उनके सौ खून माफ़ और यही मोदी अगर कथित रूप से मुस्लिमों का नरसंहार करवाते हैं तो वे खूनी, धरती पर बोझ। मोदी हों या मुलायम; दोनों की राजनीति साम्प्रदायिता की रोटियां सेंकने से चलती है। मोदी को हिन्दुओं का समर्थन प्राप्त है तो मुलायम को मुस्लिम समुदाय अपना रहनुमा मानता है। दोनों यह बात अच्छी तरह जानते भी हैं और उन्हें अनुमान भी है कि उनकी भविष्य की राजनीति का दम-ख़म भी यही वर्ग है। उत्तरप्रदेश की सपा सरकार के ६ माह के कार्यकाल में सूबे में ९ छोटे-बड़े सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं जिनमें हिन्दुओं को निशाना बनाया गया है वहीं २००२ के बाद से अब तक गुजरात में एक भी बड़ा सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। यह साबित करता है कि मोदी और मुलायम में से कौन अधिक सांप्रदायिक है? फिर दोनों के ही औद्योगिक घरानों से निकटतम संबंध हैं। मोदी को जहां टाटा, गोदरेज, अडानी समूह का साथ मिला है तो मुलायम के पास भी सहारा, अंबानी जैसे कद्दावर समूह हैं। यानी आर्थिक पक्ष से दोनों ही काफी मजबूत हैं। दोनों की राजनीतिक सूझ-बूझ अद्भुत है और मुलायम का तो राजनीतिक समझौते करने में कोई सानी नहीं है। ऐसे में जब कोई सवाल उठाता है कि मोदी को प्रधानमंत्री आखिर क्यों बनना चाहिए जबकि उनपर तो गोधरा दंगे के दाग हैं; मैं पूछता हूं कि क्या जनता मुलायम सिंह जैसे मुस्लिम परस्त को भी देश का भावी प्रधानमंत्री पद पर देखना पसंद करेगी? यदि सांप्रदायिक होने से मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो मुलायम कौन से दूध के धुले हैं? उन्हें क्यों कांग्रेस इतना आश्रय दे रही है कि उनकी हसरतें कुलांचें मारने लगी हैं। मुख्य मसला भावी प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश की अस्मिता का है जिसे किसी भी हाल में नकारा नहीं जा सकता।

Previous articleआखिर कितनी लड़ाईयां और लड़नी पडे़ंगीं जन्मभूमि के लिए ?
Next articleलाखो घर बर्बाद हो गये इस दहेज़ की बोली में ,
सिद्धार्थ शंकर गौतम
ललितपुर(उत्तरप्रदेश) में जन्‍मे सिद्धार्थजी ने स्कूली शिक्षा जामनगर (गुजरात) से प्राप्त की, ज़िन्दगी क्या है इसे पुणे (महाराष्ट्र) में जाना और जीना इंदौर/उज्जैन (मध्यप्रदेश) में सीखा। पढ़ाई-लिखाई से उन्‍हें छुटकारा मिला तो घुमक्कड़ी जीवन व्यतीत कर भारत को करीब से देखा। वर्तमान में उनका केन्‍द्र भोपाल (मध्यप्रदेश) है। पेशे से पत्रकार हैं, सो अपने आसपास जो भी घटित महसूसते हैं उसे कागज़ की कतरनों पर लेखन के माध्यम से उड़ेल देते हैं। राजनीति पसंदीदा विषय है किन्तु जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भान होता है तो सामाजिक विषयों पर भी जमकर लिखते हैं। वर्तमान में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, हरिभूमि, पत्रिका, नवभारत, राज एक्सप्रेस, प्रदेश टुडे, राष्ट्रीय सहारा, जनसंदेश टाइम्स, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, सन्मार्ग, दैनिक दबंग दुनिया, स्वदेश, आचरण (सभी समाचार पत्र), हमसमवेत, एक्सप्रेस न्यूज़ (हिंदी भाषी न्यूज़ एजेंसी) सहित कई वेबसाइटों के लिए लेखन कार्य कर रहे हैं और आज भी उन्‍हें अपनी लेखनी में धार का इंतज़ार है।

4 COMMENTS

  1. sir ji AMBANI BHAI MUKESH ANIL GUJRAT ME 30000 KAROD KA NIVESH KARNE JA RAHE HAI ,,, MULAYAM KI AMBANI SE ITANI PAHCHAN HAI TO WAHI NIVESH UP ME KYO NHI LATE HAI

  2. desh ka p m koee secular hi bn skta hai aur mulayam secular mane jate hain. modi aur congress ke raj me hue dngo me musalman ye frq krta hai ke modi ne dnge kraye the jbki congress ke raj me sngh privar pr dnge krne ka aarop lgta rha hai.

  3. इन राजनीतिज्ञों ने देश को एक निम्बू बनाकर छोड़ दिया है , जैसे जिसकी आवस्यकता हुई निचोड़ा अपना कार्य साधा और चल दिया ! एक प्रकार से भारत की जनता इनके बाप की नौकरी का कार्य करती है ! भारत की जनता पहले से ही pt जवाहर लाल के वंशजों से पीड़ित है ,उसके बाद तो वश परंपरा का एक
    शिलशिला ही चल पड़ा है जो हमें राजतन्त्र की और ले जा रहा है !चौधरी चरण सिंह के पुत्र का पुत्र , मुलायम के पुत्र की पत्नी पश्चात् उसका पुत्र यादव कुल ,,,? यानि की देश ध्वजा वाहक कुछ नामचीन परिवार तक ही सियामित है, शेष शाशित लोग , ये वे लोग है जो देश के लिए कहीं भी बलिदान को नहीं
    दिया जिसने बलिदान दिया है इतिहाश में वह नाम ही नहीं चाहता !!विहार राज्य का यादव लालू, इसने कितने देश हित में बलिदान दी आप बताएँ? ये सब प्रारंभिक राजनीती के दौर में अपराधिक प्रष्टभूमि
    वाले हैं , न की देश के शुभ्र्तम नेतृत्व शील नेता !जिनका गुण गान होना चाहिए ! ए लोग राजनीती में आने के बाद अधिक मात्र में धन जमा कर उसे अब देश के समछ एक आदर्श सत्यापित करना चाहते है जो आगे आने वाली पीढ़ी को एक छांव दे सके ,,! उसका उपक्रम ये कर रहें हैं ! भारत की जनता को
    सावधान हो जाना चाहिए की हम कहाँ जा रहे हैं ? हम एक अवषर वादिओं के लिए अवाश्र दे रहेहैं !

  4. सिद्धार्थ जी इस देश में हिन्दुओं के कत्लेआम को कोई साम्प्रदायिकता नहीं मानता है. और जनता, जो अधिसंख्यक हिन्दू ही है, भी इस बारे में जडवत व्यव्हार करती है.उत्तर प्रदेश के पिछले दो विधान सभा चुनावों का अगर विश्लेषण करें तो एक बात स्पष्ट हो जाती है की हिन्दू अपनी आदत के अनुरूप बंट कर और कम संख्या में वोट डालते हैं जबकि मुस्लिम अधिक संख्या में और राजनीतिक गुना भाग करके वोट करते हैं. पिछली बार २००७ में मुलायम सिंह सत्ता में थे और एंटी इनकम्बेंसी फेक्टर के चलते माहौल उनके खिलाफ था लेकिन आम लोगों में ये धारणा थी की कल्याण सिंह और मुलायम सिंह में दोस्ती के चलते इन दोनों की मिली जुली सर्कार बनेगी.नतीजतन मुस्लिम मतदाताओं ने मायावती का दामन थाम लिया और बसपा की बहुमत की सर्कार बन गयी.२०१२ में इससे उलट मायावती को एंटी इनकम्बेंसी का नुकसान हुआ और मुलायम सिंह की सपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया.उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार सत्तारूढ़ दल के कुल सदस्यों का २५%मुस्लिम है. और ये सर्कार पूरी तरह से मुस्लिम परस्ती और हिन्दू विरोध का रास्ता अपना रही है.
    अगले लोक सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की भूमिका केंद्र में सर्कार गठन में अति महत्वपूर्ण होगी. भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाना एहद जरूरी है. अब येकैसे होगा ये एक यक्ष प्रश्न है.डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपेयी अपने तरीके से पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन सब नेताओं को अपने अपने अहम् से ऊपर उठकर पार्टी के हित में काम करने का संकल्प लेना होगा और वैसा ही व्यवहार भी करना होगा.
    मोदीजी को २००२ का दंश झेलना पद रहा है तो क्यों नहीं भाजपा १९४६ से अब तक हुए दंगों में कांग्रेसियों के रोल के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित करते हैं? गुजरात में ही २००२ से पहले १९६९ में गाँधी शताब्दी वर्ष में भयंकर दंगे हुए थे जिनमे उपलब्ध जानकारी के अनुसार पंद्रह हजार लोग मारे गए थे जबकि २००२ में केवल ग्यारह सौ लोगों की जान गयी और उनमे भी एक तिहाई हिन्दू थे. १९८४ में सिख विरोधी दंगे, १९८० में मुरादाबाद, अलीगढ और इलाहाबाद के दंगे और १९८७ के मेरठ के दंगे भाजपा के शाशन में नहीं हुए थे बल्कि कांग्रेस के शाशन में हुए थे. इन सब का खुलकर जोरशोर से प्रचार करना और हिन्दुओं को संगठित करते हुए उन्हें अधिकाधिक वोट डालने के लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है.
    मोदी जी को प्रधान मंत्री पद के दावेदार के नाते अधिकृत रूप से भाजपा ने अभी घोषित नहीं किया है और इस बारे में समय समय पर मोर्चे बनाने के नाम पर अपने स्वाभाविक उर्जा का बिखराव करके अन्य लोगों के अजेंडे पर अमल करना घटक होगा. एक दो सहयोगी दलों का साथ छोट जाने का जोखिम उठाकर भी डंके की चोट अपनी बात कहना आवश्यक होगा.शायद इसी में से भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का रास्ता निकलेगा.
    भाजपा का जीतना इस लिए जरूरी है की आज भारत को भारत बनाये रखने का ठेका केवल संघ और भाजपा के पास ही है. अन्य दल तो भातर को गारत करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here