यूपीए-2 के दो वर्ष: आम आदमी की कीमत पर असफलताओं का जश्‍न

बेटा लायक हो या नालायक, माता-पिता को तो उसका जन्मदिन मनाना ही होता है। यही हो रहा है आज जब यूपीए-2 अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर अपना तीसरा जन्म दिवस मना रही है।

यदि सचमुच कुछ विशेष उपलब्धि सरकार के पास होती तो जश्न मनाना तो स्वाभाविक है। पर इस दिन को मनाना यूपीए की मजबूरी भी है। यदि वह कुछ न करे तो लोग ही कहने लगेंगे कि सरकार और इसके घटक दल तो स्वयं ही मान रहे हैं कि उसके पास उपलब्धि के नाम कुछ नहीं है।

हाल ही के पांच राज्य विधान सभा के चुनावों में कांग्रेस को खुशी थोड़ी मिली है और ग़म ज्यादा। बस इज्ज़त बचा ली असम ने, जहां कांग्रेस एक बार फिर अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम हो गई है। केरल में तो डूबती-डूबती नैया बची और उसके खेवनहार कांग्रेसी नहीं मार्क्‍सवादी स्वयं थे जिन्होंने जी-जान लगा दी अपनी ही अच्यूतानन्दन सरकार को हराने में। 140 के सदन में यूडीएफ के पास केवल 72 सदस्य हैं। कांग्रेस के पास केवल 34 सदस्य हैं और ‘सैकुलर’ कांग्रेस अब मुस्लिम लीग और क्रिश्चियन पार्टियों के साम्प्रदायिक एजैण्डे पर चलने में मजबूर होगी।

तमिल नाडू में तो डीएमके के साथ कांग्रेस ही लुटिया भी डूब गई। उधर डीएमके सर्वेसर्वा करूणानिधि गुस्से में हैं कि उन की लाडली बेटी कनीमोज़ी को कांग्रेस जेल भेजने से बचाने में नाकाम रही। इस कारण वह तो इस आयोजन का बहिष्कार ही कर रहे हैं हालांकि वह कल अपनी बेटी को मिलने दिल्ली आ रहे हैं ।

पश्चिमी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस साम्यवादियों के मज़बूत किले पर विजय पाने में अवश्य सफल रहीं हैं पर इसका श्रेय तो सारे का सारा जाता है ममता दीदी को जिन्होंने कांग्रेस से बग़ावत कर तृणमूल कांग्रेस बना ली थी क्योंकि कांग्रेस अपने संकीर्ण राजनैतिक हित के कारण साम्यवादियों को नाराज़ नहीं करना चाहती थी। कांग्रेस को जितनी भी सीटें वहां मिली है वह अपन बलबूते पर नहीं तृणमूल कांग्रेस को पिच्छलग्गू बन कर मिली हैं।

पुड्डीचेरी में कांग्रेस ने अपनी सरकार खो दी। पिछले एक वर्ष में कांग्रेस ने शायद ही कोई उपचुनाव जीता है जिसमें उसने अपने विरोधियों को हराया हो। राज्य विधान सभा चुनावों के साथ हुये आठ विधान सभी उपचुनावों और एक लोक सभा उपचुनाव में उसे कोई सीट नहीं मिली है। कर्नाटक में जहां राज्यपाल श्री हंस राज भारद्वाज के माध्यम से अपनी राजनीति चला रही है वहां उपचुनाव में वह अपनी दो सीटें भाजपा के हाथों गंवा चुकी है।

सब से अधिक मिटटीप्लीद तो कांग्रेस की अपने ही गढ़ आंध्र प्रदेश में हुई जहां कडप्पा लोक सभा चुनाव में स्वर्गीय वाई एस आर रैड्डी के बेटे जगनमोहन रैड्डी ने सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी दोनों को अपनी औकात दिखा दी। पांच लाख से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हरा कर जगन ने स्पष्ट संकेत दे दिया कि 2009 में आंध्र में कांग्रेस की जीत न तो कांग्रेस की थी और न श्रीमती सांनिया गांधी की बल्कि केवल मात्र उनके पिता की थी। कांग्रेस और तेलगू देशम पार्टी के प्रत्याशियों की ज़मानत भी ज़बत हो जाना कांग्रेस हाईकमान और आंध्र की कांग्रेस सरकार दोनों के लिये बहुत धक्का है।

श्री जगन रैडडी की 5,21,000 से अधिक मतों से यह जीत स्व0 श्री पी0 वी0 नरसिम्हा राव की 5,40,000 से अधिक मतों की जीत से भी अधिक श्रेयस्कर है क्योंकि श्री राव ने उपचुनाव प्रधान मन्त्री होते हुये कांग्रेस के टिकट से लड़ा था और तेलगू देशम ने उनके विरूद्ध उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था क्योंकि पहली बार कोई व्यक्ति आन्ध्र प्रदेश से प्रधान मन्त्री बना था जबकि श्री जगन अपने बलबूते पर जीते हैं और कांग्रेस, तेदेपा तथा अन्य दलों ने भी उसका विरोध किया था।

श्री जगन की माता श्रीमती विजलक्षमी ने भी कांग्रेस का उपचुनाव में यही हाल किया।

यह तो हुई राजनीति की बात। और क्षेत्रों में भी तो कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां कांग्रेस सिर उठा कर बात कर सके। आज मनमोहन सरकार देश में अब तक की सब से भ्रष्ट सरकार बन कर देश और विश्व के सामने आ खड़ी है। प्रतिदिन घटते भ्रष्टाचार के घोटालों ने सरकार की अपनी ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। उसके कई मन्त्री और सांसद जेल में इस सरकार की शोभा बढ़ा रहें हैं।

जब शुरू में 2जी स्पैक्ट्रम घोटाला, राष्ट्रमण्डल खेल घोटाला, आदर्श हाउसिंग जैसे अनेक घोटाले सामने आये तो शुरू में तो सरकार और कांग्रेस सब कुछ ठीक और कानून के अनुसार होने का दावा करती रही। कांग्रेस व प्रधान मन्त्री डा0 मनमोहन सिंह ने तत्कालीन संचार मन्त्री ए राजा को ईमानदार होने का प्रमाणपत्र भी जारी करते रहे। और अब जब उच्चतम न्यायालय की छड़ी उठाने पर कुछ कार्यवाही हुई हे तो उसका यह सरकार व कांग्रेस श्रेय लेने का घिनौना प्रयास कर रही है।

विदेशी बैंकों में भारतीयों के काले धन को भी वापस लाने के लिये इस सरकार ने कोई ईमानदार प्रयास नहीं किया है। जिन व्यक्तियों के नाम सरकार के पास हैं सरकार उन्हें भी सार्वजनिक करने में शर्मा रही है। जिन व्यक्तियों ने राष्ट्र का धन चोर कर विदेशों में रखा है उन्हें तो शर्म नही आ रही पर इस सरकार को उनके नाम जगज़ाहिर करने में हिचकिचाहट है। कारण समझ नहीं आता। यही तो कारण है कि आये दिन कई नेताओं के नाम मीडिया में उभर रहे हैं।

यही कारण है कि आज जनता के मन में यह बात घर कर रही है कि मनमोहन सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है।

यूपीए प्रथम के समय मनरेगा तथा सूचना के अधिकार जैसे कानून बनाने का श्रेय तो था, पर पिछले दो वर्षों में तो उपलब्धियों के नाम पर उसके पास गिनाने के लिये कुछ है ही नहीं।

आम आदमी का दम तो भरती है। उसके नाम पर यह सरकार वोट तो मांगती है पर पिछले दो सालों में उसके लिये इसने किय कुछ नहीं है।

महंगाई और मुद्रास्‍फीती रोकने की यह सरकार डींगें तो बार-बार मांगती है पर जो कुछ कर रही है वह सब के सामने है। आम आदमी की प्रतिदिन काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर इस सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है। सरकार की अपनी ही रिपोर्ट के अनुसार देश की आधी से अधिक आबादी प्रतिदिन बीस रूपये से कम की आमदनी पर जी रही है। सरकार बताये कि आसमान छूने वाली इस महंगाई में ऐसे व्यक्ति दो वक्त की रोटी कैसे खा पायेंगे?

चुनाव समाप्त होते ही सरकार ने पैट्रोल की कीमन 5 रूपये प्रति लिटर बढ़ा कर मतदाता से छलाव किया है। डीज़ल, रसोई गैस तथा मिटटी के तेल की कीमतें बढ़ायें जाने के चर्चे हैं। सरकार पिछले दो वर्ष में 11 बार इन वस्तुओं की कीमतें बढ़ा चुकी है।

कांग्रेस को तो सिंगूर बना कर चुनाव जीतने के सपने तो देख रही है पर जनता नहीं भूली कि जब सिंगूर में नरसंहार और बलात्कार जैसी घटनायें हो रही थीं तो उसकी पश्चिमी बंगाल की साम्यवादी सरकार से सांठ-गांठ थी क्योंकि साम्यवादी यूपीए को समर्थन दे रहे थे। भूमि अधिग्रहण कानून कई सालों से केन्द्र सरकार के पास लटका पड़ा है।

देश के अनेक राज्यों में किसान आत्महत्यायें कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश में ही किसान आन्दोलन कर रहे हैं पर सरकार कुछ नहीं कर रही क्योंकि वहां चुनाव नहीं हैं। कांग्रे यूपी में शोर मचा रही है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है और वहां अगले वर्ष चुनाव हैं।

यूपीए सरकार कई सालों से बड़ा शोर मचा रही है कि पाकिस्तान के पास 50 ऐसे अपराधी हैं जिनकी आतंकी अपराधों के लिये भारत का तलाश है। पर अब दो ऐसे व्यक्ति उजागर हुये हैं जो सीबीआई की हिरासत में हैं। इससे सरकार की भी और देश की भी खिल्ली उड़ी है। उपर से केन्द्रिय गृह मन्त्री कहते हैं कि इस में शर्मिन्दा होने वाली बात नहीं है। तो क्या इस नालायिकी पर देश गर्व करे?

ऐसी अवस्था में आज जो समारोह हो रहा है वह किस बात का है? सरकारी खर्च पर अपनी असफलताओं और काले कारनामों को छपाने का एकमात्र प्रयास है।

14 COMMENTS

  1. एक शायर ने कहा है —
    जश्न मनाओ कि फिर ये रात आये न आये,
    चिराग जलाओ कि फिर ये रात आये न आये.
    बहुत देर हो चुकी,ले आ जाम ऐ साकी
    क्या पता सुबह भी देखो हो पाए न पाए.
    यही हाल है हमारी सरकार का.समझ न आया उन्होंने घोटालों का जश्न मनाया,या अपनी नाकामियों का.

  2. मुझे तो यही समझ में नहीं आता कि अगर सभी बुद्धिजीवी और आम आदमी इस सरकार से परेशां है और इसके कार्यकाल से खुश नहीं है तो इसे दूसरे कार्यकाल के लिए वोट किसने दिए थे…?.. बीजेपी तो नहीं देगी!

    भगवान जनता को अगले चुनावों में सद्बुद्धि दे!!

  3. सही बात है मनमोहन सिंह भारत के सबसे नकार प्रधानमंत्री है जो विदेशियों की कटपुतली मात्र है और भ्रस्ताचार की गंगोत्री सोनिया है जैसे १९७४ मैं इंदिरा थी उस समय जयप्रकाश नारायणजी थे आज स्वामी रामदेव है , डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी एक अछे इन्सान है उनकी विचारधारा देश हित में है पर कटपुतली प्रधान मंत्री को पत्र लिखें से क्या होंगा सत्ता परिवर्तन जरुरी है तब कुछ हो सकता है

  4. जिस देश का प्रधानमंत्री मजबूर हो अर्थात परतंत्र हो वो देश स्वंतंत्र कैसे हो सकता है और इस परतंत्रता से मुक्ति के लिए एकबार फिर महात्मा गाँधी भगत सिंह को जन्म लेना होगा और इस देश को इटली की गुलामी से मुक्त करना होगा

  5. १९७४ में जब लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने नवनिर्माण आन्दोलन शुरू किया था तो उन्होंने कहा था की भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है तथा प्रधान मंत्री भ्रष्टाचार की गंगोत्री है. अतः यदि गंगा की सफाई करनी है तो गंगोत्री(गोमुख) से करनी होगी. पटना में संयंत्र लगाने से कुछ नहीं होगा.
    यही स्थिति वर्तमान में भी है.जिन व्यक्तिओं ने इन्टरनेट पर सुब्रमण्यम स्वामी जी का प्रधान मंत्री को लिखा २०७ पेज का वह पत्र पढ़ा है जिसके द्वारा उन्होंने विभिन्न अपराधों में सोनिया गाँधी के विरुद्ध मुक़दमा चलने की अनुमति मांगी है वो यह जान चुके हैं की आज सोनिया गाँधी भ्रष्टाचार का गोमुख हैं. डॉ.येव्गेनिया अल्बट्स ने अपनी पुस्तक “स्टेट विदीन ऐ स्टेट: के.जी.बी. पास्ट, प्रेसेंट अंड फ्यूचर” के प्रष्ट २२३ पर राजीव गाँधी और परिवार को मिली आर्थिक मदद का उल्लेख किया है.स्वित्ज़रलैंड की प्रतिष्ठित जर्मन पत्रिका ‘स्व्त्ज़ेर इल्लुस्त्रते’ के नवम्बर १९९१ के अंक में दुनिया के १६ नेताओं का चित्र सहित विवरण छापा है जिसके अनुसार उस समय राजीव गाँधी के नंबर वाले स्विस खाते में २-५ बिल्लियन स्विस फ्रांक अथवा २ बिल्लियन अमेरिकी डोल्लर जमा थे. जो इस समय लगभग ८०००० करोड़ हो चूका होगा.सोनिया गाँधी ने आज तक उस स्विस पत्रिका में छपी खबर का खंडन नहीं किया है, और नहीं उनके चप्पू अभिषेक मनु सिंघवी या कपिल सिब्बल ने उक्त अख़बार के खिलाफ कोई केस ही किया है.डॉ. स्वामी ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर यह आरोप भी लगाया है की २-जी घोटाले के ६०००० करोड़ के रिश्वत में से रजा को केवल १०% यानि ६००० करोड़ ही मिला था ३०% यानि १८००० करोड़ करूणानिधि को, ३०% सोनिया गाँधी को और ३०% यानि १८००० करोड़ सोनिया की दो बहनों को मिला था. इस पत्र का भी न तो प्रधान मंत्री ने कोई जवाब दिया और ना ही सोनिया ने कोई खंडन किया है. जबकि यह पत्र भी इन्टरनेट पर खुलेआम उपलब्ध है.इसलिए यह आवश्यक है की यदि रावन को मारना है तो उसकी नाभि पर तीर मरो. यदि भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है तो उसकी नाभि पर प्रहार करना होगा.

  6. भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई से जनता तिल-तिलकर मर रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। इस दुर्भाग्य यह कि जश्न मनाया जा रहा है। समय आने दे जनता हिसाब करेगी।

  7. हम भ्रष्टन के भ्रष्ट

    एक ईमानदार प्रधान मंत्री तमाम भ्र्ष्ट लोगो से घिरे हैं। जश्न मनाना उनकी मजबूरी है।विपक्ष असंगठित और बिखरा हुआ है। मँहगाई बढी है,विकास के नाम पर जितना पैसा खर्च हो रहा है उसकी तुलना में विकास नही हुआ। रोजगार के अवसर कम हुए हैं। किसान हो या नौजवान सभी भ्रम में हैं।उनके साथ राजनीति हो रही है ।उनका समाधान सरकार करना नही चाहती।लोकपाल का और महिला आरक्षण जैसे मुद्दे सरकार को हल करने हैं।सरकार के कामकाज मे भ्रष्टाचार को लेकर उदासीनता आयी है।दिल्ली के ही विकास को देखें तो पूरा कापूरा उत्तर पूर्वी जिला विकास मे सबसे ज्यादा पीछे है।लगता है कि यह कोई अठारहवीं सदी की दिल्ली है।जबकि यह जिला दुनिया के नक्शे पर सबसे घनी आबादी वाला है।इस दिल्ली में देश का कोई बडा नेता प्रधान मंत्री,राष्ट्रपति जैसा -दशकों से विजिट पर नही आया। ऐसे ही और भी जिले होंगे।कामनवेल्थ गेम के नाम पर सरकार घिरी हुई है। ऐसे मे यूपीए का जश्न कितना माने रखता है यह सोचने की बात है। फिलहाल तो-हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे वाली बात चरितार्थ हो रही है।

  8. कांग्रेश के दो वर्ष का शासन कल खुद अपनी पार्टी वय देश के लिया बहुत ही अशुभ रहे हे

  9. बेचारे मनमोहन सिंह को कहाँ पता होगा कि उनका नाम भारत के इतिहास में सबसे नकारा प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज हो जायेगा, वो तो दार्शनिक विचार वाले अर्थशास्त्री हैं जो सोचते होगे कि क्या लेकर आये थे और क्या लेकर जायेंगे बस राजमाता सोनिया गाँधी और युवराज की कृपा थी, है और बनी रहे / लेकिन हिन्दुस्तान की जनता की बद्दुआ इस धोखेबाज ,झूठे मौकापरस्त और लालची लोगों की मंडली को बहुत मंहगी पड़ सकती है

  10. यू पी ए की सरकार का दो वर्ष का शासन देश की जनता पर बहुत भारी पडा
    है।भइष्टाचारियों की लम्बी फ़ेहरिस्त और कुशासन को मेनेज करते भारत
    सर्वाधिक मजबूर प्रधानमंत्री मन मोहन। पूरे देश का खून चूसने वाले इन
    लोगों से जिस दिन निजात मिलेगी भारत के इतिहास में वो दिन स्वार्णाक्छरों
    में लिखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here