‘पुष्पा2: द रूल’ (2024) के ‘भंवर सिंह शेखावत’-फहाद फाजिल

सुभाष शिरढोनकर

‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) ने सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाते हुए इंडिया की टॉप टेन हाईजेस्‍ट ग्रोसिंग फिल्‍मों में तीसरे नंबर पर अपना मुकाम पक्‍का कर लिया है और अभी भी वह लगातार आगे बढती जा रही है। 

फिल्म के हीरो अल्‍लु अर्जुन ने तो हमेशा की तरह अपनी उपस्थिति से समा बांधा ही लेकिन फिल्‍म में विलेन का किरदार निभाने वाले फहाद फाजिल  ने सारी लाइमलाइट ही लूट ली।

सुकुमार व्‍दारा डायरेक्ट क्लासी मसाला फिल्म फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) में फहाद ने ‘भंवर सिंह शेखावत’ के किरदार में धमाल ही मचा दिया। उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है।

उनकी एक्टिंग को ऑडियंस व्‍दारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्‍म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ एक  पुलिस वाले का अहम किरदार निभाते हुए वह पुष्पा राज से बदला लेते नजर आ रहे हैं। फहाद फाजिल फिल्‍म की काफी  लाइमलइट चुरा ले जाते हैं।  फिल्म में श्रीलीला का एक जबर्दस्‍त आइटम सॉन्ग है।

फहाद फाजिल साउथ फिल्‍मों के हाई डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने हर बार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को इंप्रेस किया है। ‘पुष्‍पा फ्रेंचाइजी’ की फिल्‍म ‘पुष्पा: द राइज़’ (2021) और ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के अलावा फहाद कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं।  

केरल के अलाप्पुझा में साउथ के जाने माने निर्देशक फाजिल के घर 8 अगस्त 1982 को जन्मे फ़हाद ने 20 साल की उम्र में अपने पिता की रोमांटिक फ़िल्म ‘कैयेथुम दोराथ’ (2002) में मुख्य भूमिका निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘केरल कैफे’ (2009) के साथ फहाद फाजिल ने इंडस्ट्री में कमबैक किया। इसके बाद थ्रिलर फिल्‍म ‘चप्पा कुरिशु’, ‘बैंगलोर डेज़’, ‘थोंडीमुथलम,ड्रिकसाक्शियुम’, ‘कुंबलंगी नाइट्स’, ‘ट्रान्स’, ‘जोजी’, ‘मलिक’, ‘आर्टिस्ट’, ‘आमीन’, ‘महेशिन्ते प्रतिकारम’ जैसी अनेक फिल्मों में उन्‍होंने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया।

इनमें से ज्‍यादातर फिल्‍मों में उनके व्‍दारा निभाए गए किरदारों के लिए उनके काम की क्रिटिकली जमकर तारीफ हुई। ‘आवेशम’, ‘पुष्पा फ्रैंचाइज़ी’, ‘वेट्टैयान’ और ‘बोगेनविलिया’ जैसी फिल्‍मों का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में अचानक जबर्दस्‍त उछाल आ गया।  

फहाद फाजिल की फिल्म ‘आवेशम’ 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई . इस कामयाबी ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।  चूंकि यह फिल्म उनके खुद के होम प्रोडक्शन की थी जिसके उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए और दोनों हाथों से जमकर मुनाफा भी बटोरा।

फिल्‍म ‘विक्रम’ के लिए फहाद फाजिल को 4 करोड़ रुपये मिले जबकि ‘बोगेनविलिया’ और ‘वेट्टैयान’ फिल्‍मों के लिए उन्‍होंने लगभग 5-5 करोड़ रुपये फीस वसूली थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा: द राइज़’ (2021) के लिए फहाद फाजिल को लगभग 3.5 करोड़ रुपये और इसके बाद ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के लिए 8 करोड़ की फीस मिली और इस तरह वह साउथ फिल्‍मों के सबसे ज्‍यादा प्राइज लेने वाले विलेन में भी शुमार हो गए।

साउथ की फिल्‍मों में जबर्दस्‍त जलवा दिखाने के बाद फहाद अब बॉलीवुड में छाने के लिए तैयार हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के बाद अब फहाद फाजिल  इम्तियाज अली की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

इस लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्म में वे फिल्‍म ‘लैला मजनू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली और ‘एनिमल’ से बॉलीवुड में सनसनी बन चुकी एक्‍ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रिप्ट फाइनल होते ही  फिल्म का प्रीप्रोडक्‍शन वर्क शुरू हो जाएगा और साल 2025 के पहले क्वाटर में फिल्‍म सैट पर आने की उम्‍मीद की जा रही है। 

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here