नई दिल्लीः इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुका है। पहला और दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था तो तीसरे मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में वापसी की थी। भारत के खेल को देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि कोहली की टीम डॉन ब्रैडमन जैसा करिश्मा करेगी और सीरीज जीत कर जाएगी लेकिन साथैंप्टन टेस्ट में भारत के हार के साथ ही सारे कयास खत्म हो गए। भारत के सामने अब सम्मान बचाने का मौका है जबकि इंग्लैंड संन्यास का एलान कर चुके पूर्व कप्तान और देश के सबसे बड़े खिलाड़ी एलियेस्टर कुक को विजयी विदाई देना चाहेगी।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज के पांचों टेस्ट में रूट ने टॉस जीता है।

इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही टीम का एलान कर दिया था जिसमें कोई बदलाव नहीं थे। इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में भी दो स्पिनर के साथ उतर रही है जबकि जॉनी बेयरस्टो चोट के बाद फिर से विकेटकीपिंग करने के तैयार हैं।