नई दिल्लीः एशियाई दिग्गजों का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार से शुरू हो रहा है. एशिया की छह बड़ी टीमें 15 सितंबर से 28 सितंबर तक आपस में भिड़ने वाली है। विराट कोहली के न होने से रोमांच में थोड़ी कमी तो जरूर आई होगी लेकिन हर किसी को इंताजर 19 सितंबर का है जब एक साल के लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी।

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच दो मुकाबले तो तय है लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो दर्शकों को रोमांच की हैट-ट्रिक देखने को मिल सकती है।

शनिवार को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दिनेश चांदीमल और दानुष्का गुनातिल्का के साथ अकिला धनंजय के न होने से बांग्लादेश का पलड़ा श्रीलंका पर भारी दिख रहा है।