कप्तान से ‘वाटर ब्वाय’ क्यों बने विराट?-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने दाएं कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट से बाहर थे यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था . भारत के लिए चुनौती और भी ज्यादा हैं क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.
लेकिन बाहर होते हुए भी वो टीम के साथ जुड़े हुए है. दरअसल धर्मशाला टेस्ट में मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली पवेलियन से पानी की बोतल लेकर मैदान पर आये और रहाणे और अपनी टीम के साथियों से मैच की रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की. मैच में विराट ने डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव के पास जाकर उन्हें भी ड्रिंक दिया.
विराट ने अपने इस नये रूप से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।