नई दिल्लीः कृषि कुंभ 2018 के आयोजन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश-दुनिया में यूपी अपनी उर्वरा शक्ति की वजह से जाना जाता है। अगर यहां के किसानों को सही जानकारी उपलब्ध हो जाए तो पूरे विश्व के लिए अन्न उत्पाद कर सकता है।सीएम योगी ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरित कराए हैं। गन्ना उत्पाद में यूपी फिर से पहले पायदान पर आ गया है।चीनी मिलों का जिक्र करते हुए कहा कि नई चीनी मिलें भी बहुत जल्द संचालित की जायेंगी। इसके लिए सरकार तैयार है। इन डेढ़ सालों में प्रदेश का अंदर रिकार्ड संख्या में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड जारी किए गए। 1 लाख 98 हजार रकबे के सिंचाई की व्यवस्था भी की है।आगे बोलते हुए कहा कि हार्टिकल्चर, दुग्ध उत्पादन में भी हम पहले नंबर पर हैं। हर जिले में एक व बड़े जिले में दो कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्य हो रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्वीकृत किए हैं।सीएम योगी ने कहा कि 23 करोड़ की आबादी वाला प्रदेश अपनी उर्वरा शक्ति के कारण देश व दुनिया में जाना जाता है। इजराइल से मिली तकनीक का सभी विभाग बेहतर प्रयोग कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेंगे।