नई दिल्लीः लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व विधायक तेजप्रताप यादव ने गया में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा यह कहने पर कि कम से कम पितृपक्ष में अपराध की घटनाओं को अंजाम नहीं दें, के बयान को लेकर निशाना साधा है। लालू प्रसाद ने कहा कि क्रिमिनल्स (अपराधी) के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है। लालू ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से भोजपुरी में आरोप लगाया कि तोहार लोगन के इकबाल खतम बा…आत्मविश्वास के कमी रहल। 

उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अपराधी गोली से बात कर रहे हैं तो सरकार बोली से राज कर रही है। बिहार में बहार है, अपराधी एके-47 लेकर तैयार है। बिहार में जंगलराज नहीं महा आतंकराज है। मंगलवार को किए गए अलग-अलग ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि 12 महीनों में 48 बार सजावटी समीक्षा बैठकें करने वाली सरकार बिहार की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कर रही है। कहा कि अपराधियों से आपराधिक घटना को अंजाम नहीं देने की अपील से राज्य सरकार की छवि को नुकसान होगा। वहीं, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गया की पवित्र भूमि पर अबतक बुद्धम शरणं गच्छामि ही सुना था, अब तो उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपराधी शरणं गच्छामि हो गए।