नई दिल्लीः गुजरात के अलग-अलग शहरों में भले ही उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने खुद के शामिल होने की बात से इनकार किया हो, लेकिन गुजरात पुलिस की जांच और कार्रवाई के बीच अल्पेश की ठाकोर सेना के तमाम आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से कई गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना से जुड़े हुए हैं।

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने हाल ही में जिन 29 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक बड़ी संख्या क्षत्रिय ठाकोर सेना के कार्यकर्ताओं की है। गुजरात पुलिस के एसीपी और हमलों के मामले के जांच अधिकारी जे एक गेदम के अनुसार पुलिस ने अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें ठाकोर सेना से जुड़ा राहुल परमार नाम का एक युवक भी शामिल है। एसीपी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन सभी पर सोशल मीडिया के जरिए गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप है।