नई दिल्ली : गुजरात में हो रहे अत्य़ाचार य़ूपी, बिहार और मध्य़प्रदेश के लोगों पर पार्टीदार नेता हार्दिक पटेल का बय़ान आय़ा हैं। राज्य़ में रह रहे य़ूपी, बिहार के लोगों को जबरन पलाय़न किए जाने पर हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार जानती हैं, कि स्थिती किसने बिगाड़ी हैं तो एक हप्ते से चुप क्य़ों हैं।