Home उत्तर प्रदेश गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापित करेंगे सीएम योगी , नौ दिन रहेंगे...

गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापित करेंगे सीएम योगी , नौ दिन रहेंगे व्रत

नई दिल्ली : शारदीय नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्ति मंदिर में कलश स्थापित करेंगे। विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान के साथ वह पूरे नौ दिन व्रत रहेंगे। इस नवरात्र में वह कुल छह दिन गोरखनाथ मंदिर में प्रवास करेंगे। गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन ने 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री नवरात्र व्रत के दौरान केवल फल व गाय के दूध का सेवन करेंगे। मंदिर से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर की दोपहर तक आने की संभावना है। इसी दिन शाम पांच बजे मंदिर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री की अगुवाई में कलश यात्रा में मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत गोरखनाथ मंदिर परिवार के सभी पुजारी, महंत, वेदपाठी बालक आदि शामिल होंगे। वेद के मांगलिक मंत्रों के उच्चारण के बीच यह शोभा यात्रा मुख्य मंदिर परिसर से निकल कर भीम सरोवर तक जाएगी। यहां कलश में जल भरने के बाद शक्ति मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अगले दिन गुरुवार की सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Exit mobile version