नई दिल्ली : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के दौरे को लेकर काफी चर्चा है। हलांकि अभी एक महीने का वक्त है लेकिन राजनितिक गलियारों में चर्चा जोरों से है। आपको बता दें की जिस दिन इमरान खान चुनाव जीते थे उस दिन ही चीन के तरीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया था। इस दौरान वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे।पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को अमेरिका में यह जानकारी दी।