नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंतवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सांगरान गांव में खोज अभियान चलाया था। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों को करीब आता देख छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।प्रशासन ने शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। फायरिंग हो रही है। खबर है कि वहां सुरक्षाबलों के जवानों ने 2 आतंकियों को घेर रखा था। हालांकि, खबरों के मुताबिक फायरिंग के दौरान आतंकी वहां से फरार हो गए हैं। फायरिंग अभी रुकी हुई है और जवानों ने सर्च आपरेशन जारी कर दिया है।इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो स्थानों पर कासो चलाया। इस दौरान उस जगह पर हिंसा भड़क गई और युवाओं ने जवानों पर पथराव करना शुरू कर दिया। माहौल पर नियंत्रण पाने के लिए जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। सुरक्षाबलों के जवानों ने शनिवार रात को छापा मारकर आठ पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया था।