नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और बिहार के किशनगंज, मुंगेर, कटिहार, अररिया में करीब 25 से 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गए।

जानकारी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 5.5 मापी गई। झटके लगने के तुरंत बाद ही लोग घरों के बाहर निकल गए, लोगों के बीच फिलहाल दहशत का माहौल है। फिलहाल, अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

उधर, जम्मू कश्मीर में भी बुधवार की सुबह मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 05.15 बजे आये भूकंप की तीवता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र में कारगिल के उत्तर में 199 किलोमीटर की दूरी पर रहा। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।