मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव की फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ 7 दिसंबर से इंडिया के सिनेमाघरों में होगी रिलीज. हालांकि राजपाल यादव अपनी इस फिल्म के रिलीज के मौके पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे. वह प्रमोशन से भी अलग हैं, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामले में उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई थी, उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.