Home ओडिशा तितली तूफान ने ओडिशा में अबतक 77 लोगों की ली जान

तितली तूफान ने ओडिशा में अबतक 77 लोगों की ली जान

नई दिल्ली : ओडिशा सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे चक्रवाती तूफान तितली और उसके परिणामस्वरूप आई बाढ़ से 77 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली हैं। संयुक्त राहत आयुक्त प्रवात मोहपात्रा ने कहा, “77 में से 58 की पहचान हो चुकी है जबकि 19 अन्य की पहचान की जा रही है।”उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय टीम जल्द ही नुकसान के आंकलन के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।प्राथमिक रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य में आई दोहरी आपदाओं के कारण 2.73 लाख हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है।विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपदा सेठी ने बुधवार को चक्रवात प्रभावित गजपति जिले में राहत व पुन:स्थापन कार्यो का जायजा लिया।अधिकारी ने कहा कि गंजम, गजपति और रायगढ़ जैसे सबसे प्रभावित जिले में जल्द ही पुन:स्थापन कार्य पूरा होने वाला है।
तितली ने राज्य के 17 जिलों को प्रभावित किया है।

Exit mobile version