नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में लालू के परिवार में कुछ नई खबरें सामने आतीं हैं लेकिन इस खबर से लालू के परिवार ने थोड़ी राहत की साँस जरूर ली होगी। आपको बता दें की होटल घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपस्थित अन्य आरोपियों को नियमित जमानत दे दी। सभी को एक लाख रुपये के निजि बॉन्ड पर जमानत दी गई है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर कोर्ट ने 19 नवंबर को तारीख तय की है। इस तारीख पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल {आरजेडी } नेता तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य आरोपियों की जमानत का विरोध किया। सीबीआई ने कहा था कि नियमित जमानत से जांच प्रभावित होगी, लेकिन कोर्ट ने तर्कों को खारिज करते हुए सभी को जमानत दे दी।