नई दिल्लीः पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के लोगों को मोटरसाइकिल की सवारी करने के दौरान हेलमेट पहनने से छूट मिल गई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य ने खैबर पख्तूनख्वाह असेंबली में इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद पेशावर पुलिस ने समुदाय के लोगों को यह छूट दी।यह छूट उन लोगों के लिए है जो पगड़ी पहनते हैं। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वाह में 60,000 सिख रहते हैं जिनमें से 15,000 तो पेशावर में ही रहते हैं। पेशावर में यातायात एसएसपी काशिफ जुल्फिकार ने अल्पसंख्यक समुदायों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

लाहौर में भी हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। सितंबर के अंत तक सिटी ट्रैफिक पुलिस लाहौर (सीटीपीएल) ने हेलमेट नहीं पहनने वाले 58,066 मोटरसाइकिल चालकों पर कारवाई की। सीटीपीएल के अभियान के बाद हेलमेट के कीमतें बढ़ गई हैं। 400-500 की कीमत वाला हेलमेट 1000 से 1500 रुपये तक पहुंच गया है।