नई दिल्ली : राम मंदिर को लेकर अनशनरत महंत परमहंस दास जी से मिलने प्रवीण तोगडिया पीजीआई पहुंचे। वहीं गंभीर हालत में महंत का इलाज चल रहा है। देर रात काफी प्रयास के बाद महंत इलाज लेने को तैयार हो गए देर रात संस्थान प्रशासन और जिला प्रशासन के कहने पर वह ड्रिप लेने को तैयार हुए जिसके बाद से उन्हें ड्रिप चलाया जा रहा है उनकी इसी में तेजी से सुधार हो रहा है शाम तक दोबारा खून की जांच कराई जाएगी।फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है आईसीयू का सुरक्षा घेरा बढ़ गया है