मुंबई : फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर एक पंजाबी परिवार से हैं और उस कपूर खानदान से भी जिसे खाने से बहुत प्यार रहा है l अगर आप उन्हें सेट पर कभी मिलेंगे तो वह लगातार खाते रहते हैंl जो भी कुछ खाने के लिए होगा वह सब कुछ खाते हैं लेकिन अब उनके लिए चीजें बदल गई हैंlआलिया भट्ट ने अब उनकी डायट्रिशियन की जिम्मेदारी ले ली हैl