मुंबई: बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा रिलीज हो चुकी है. इस फ़िल्मी सफर में पहली बार हुआ है कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा साथ नजर आ रहे हैं.सुई धागा को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने देखी है और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की है. फिल्म के साथ-साथ विराट ने दोनों कलाकारों की भी जमकर तारीफ की है. विराट ने ट्विटर पर लिखा- ”कल रात दूसरी बार सुई धागा देखी. मुझे ये पहली बार से ज्यादा पसंद आई.